चुनाव में लगा काला जादू का तड़का, डीके शिवकुमार को सताने लगा कर्नाटक सरकार गिरने का डर, डिप्टी सीएम बोले- तांत्रिकों ने दी बलि

DK Shivkumar claims, there is a conspiracy to topple the Karnataka government through black magic
Source: Google

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार कथित काले जादू के कारण गिरने का डर है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि उनके राजनीतिक विरोधी ‘शत्रु भैरव यज्ञ’ कर रहे हैं। डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि राज्य में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए तंत्र मंत्र, काला जादू और यज्ञ का इस्तेमाल किया जा रहा है। किसी का नाम बताए बिना उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में कुछ नेता यह काम करवा रहे हैं। इसके लिए अघोरियों की मदद ली जा रही है और जानवरों की बलि दी जा रही है।

और पढ़ें: चुनाव प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर ऑपरेटर कर रहे हैं जमकर कमाई, प्रति घंटे का चार्ज जान उड़ जाएंगे होश 

कौन करवा रहा है काला जादू?

DCM शिवकुमार ने यह नहीं स्पष्ट किया कि कौन उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए यह यज्ञ और तंत्र-मंत्र करवा रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा या जद (एस) के लोग ऐसा कर रहे हैं, शिवकुमार ने कहा, “मुझे पता है कि यह कौन कर रहा है, कौन करवा रहा है, वे इसमें विशेषज्ञ हैं… मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि आप (मीडिया) इसे कहीं और ले जाएंगे। आपको भी पता चल जाएगा कि ये लोग कौन हैं।”उन्होंने आगे कहा, ‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मैं उन लोगों के बारे में जानता हूं जो इस अनुष्ठान को कर रहे हैं। मेरे पास पक्की जानकारी है कि कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए केरल के एक मंदिर के पास एक सूनसान जगह पर काला जादू किया गया था। इसके लिए ‘राज कंटक’ और ‘मरण मोहन स्तम्भन’ यज्ञ किया। केरल में किए जाने वाले काले जादू के क्रियाकलापों से अवगत लोगों ने हमें यज्ञ करवाने वालों की जानकारी दी।”

जानवरों की दी जा रही है बलि

DCM शिवकुमार ने आगे कहा, ” यज्ञ अघोरियों और 21 तांत्रिकों की टीम कर रही है और हमें पता चला है कि पंचबली अनुष्ठान भी किया गया है। 21 बकरियों, 3 भैंसों, 21 काली भेड़ों और 5 सूअरों की बलि दी गई। उन्हें जो करना है करने दें। जिन शक्तियों में हम विश्वास करते हैं, वे हमारी रक्षा करेंगी। मैं हमेशा घर से निकलने से पहले पूजा करता हूँ। लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि अन्य सभी से ऊपर, सर्वशक्तिमान हैं। मुझे उन पर अटूट विश्वास है। जब तक मुझ पर उनकी दिव्य कृपा है, तब तक कोई भी मुझे नुकसान नहीं पहुंचा सकता।”

और पढ़ें: पत्नी को मोबाइल पर गलत मैसेज न भेजने की सलाह देने गए युवक की तलवार से हत्या, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष को उम्रकैद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here