ध्रुव राठी और सुरेश नखुआ के बीच क्या है विवाद? जानिए क्यों दिल्ली कोर्ट ने यूट्यूबर को जारी किया समन

Dispute between Dhruv Rathi and Suresh Nakhua
SOURCE: GOOGLE

यूट्यूबर ध्रुव राठी इन दिनों कोर्ट के चक्कर में फंसे हुए हैं। बीजेपी नेता सुरेश नखुआ पर उनकी टिप्पणी उन्हें महंगी पड़ गई है। कुछ दिन पहले यूट्यूबर ध्रुव राठी और एल्विश यादव के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी। इसी दौरान ध्रुव राठी ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बीजेपी नेता सुरेश करमशी नखुआ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जब यह वीडियो बीजेपी नेता के संज्ञान में आया तो उन्होंने यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया। अब इस मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को समन जारी किया है।

और पढ़ें: यूपी की राजनीति में मचा कोहराम, सत्ता में बैठे नेता अपनी ही पुलिस पर लगा रहे आरोप

भाजपा नेता सुरेश करमशी नखुआ ने याचिका में दावा किया है कि राठी ने एक वीडियो में उन्हें “हिंसक और अपमानजनक ट्रोल” कहकर अपमानित किया है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, राठी को 29 जुलाई को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने तलब किया था। मामले की सुनवाई जिला जज गुंजन गुप्ता ने की। इस मामले में अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी। आपको बता दें कि नखुआ के वकील राघव अवस्थी और मुकेश शर्मा इस मामले को कोर्ट में चुनौती दे रहे थे।

क्या है मामला?

दरअसल ध्रुव राठी ने यूट्यूब पर 7 जुलाई 2024 को एक वीडियो पोस्ट किया। इसी वीडियो का टाइटल था, “माई रिप्लाई टू गोदी यूट्यूबर्स, एल्विश यादव, ध्रुव राठी।” नखुआ ने ध्रुव राठी के इस वीडियो के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि ध्रुव राठी द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण उन्हें (नखुआ को) लोगों की निंदा का सामना करना पड़ रहा है। नखुआ ने कहा, वीडियो में लगाए गए सभी आरोप निराधार और निराधार हैं। ये आरोप दुर्भावना से लगाए गए हैं। याचिका में नखुआ के वकील ने कहा कि इससे न केवल याचिकाकर्ता के चरित्र पर संदेह पैदा होता है बल्कि समाज में अर्जित सम्मान भी धूमिल होता है।

ध्रुव राठी ने खोली नखुआ की पोल

वहीं, अब इस मामले में ध्रुव राठी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब वह भाजपा नेता का पूरा अब्यूजिव (गालीबाज) इतिहास पब्लिक करेंगे। ध्रुव राठी ने 24 जुलाई को X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “बीजेपी के एक अब्यूजिव अंकल ने मेरे खिलाफ 20 लाख रुपये का कोर्ट केस दायर किया है, क्योंकि मैंने उन्हें अब्यूजिव कहा था। क्यों इतनी बेइज्जती कराने का शौक है इनको? अब इन अंकल की पूरी अब्यूजिव हिस्ट्री दोबारा पब्लिक होगी।”

इतना ही नहीं ध्रुव ने इस पोस्ट के बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बीजेपी नेता नखुआ की उस टिप्पणी को लिंक किया जिसमें वह कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को सेक्सी कहते हुए टिप्पणी कर रहे हैं। इस ट्वीट पर ध्रुव राठी ने यह भी कहा है कि ‘इसे डिलीट मत करना अंकल, मुझे ये सब कोर्ट को भी दिखाना है।’

और पढ़ें: मध्य प्रदेश की राजनीति में इन 4 नेताओं का दबदबा, कांग्रेस हो या बीजेपी, हर जगह है इनके ठाठ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here