महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के इस्तीफा सौंपने के बाद अब नई सरकार बनने वाली है, जिसमें कल बीजेपी नेता देवेंद्र फडणनवीस सीएम पद की शपथ लेंगे। इस बीच मंत्रियों को कैबनेट में किस पद पर जगह मिल सकती है इसकी लिस्ट सामने आई है।
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार को लेकर तकरीबन ये माना जा रहा है कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे का गुट मिलकर सरकार चलायेगा। ऐसे में देवेंद्र फडणनवीस की कैबिनेट में किसे जगह मिलने की संभावना है, उसके लिए लिस्ट जारी की गई है। इस संभावित फहरिस्त के अंकगणित से एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाये जाने की बात सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी कोटे से 28 विधायक मंत्री बन सकते हैं, इसके अलावा शिवसेना के 13 बागी विधायकों को भी मंत्रिपद दिया जा सकता है। वहीं एकनाथ शिंदे और फडणवीस दोपहर 3 बजे राज्यपाल से मिलेंगे।
गौरतलब है कि इस समय बीजेपी और एकनाथ शिंदे के गुट की गोवा में बैठक चल रही है। बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में किस मंत्री को कौन सा पद देना है इसका फैसला लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, आज एकनाथ शिंदे गोवा से मुबंई के लिए रवाना होंगे और अपने साथ बागी और निर्दलीय विधायकों का समर्थन पत्र भी लेकर आ सकते है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि शिंदे महत्वपूर्ण ऐलान कर सकते है।