दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैजल ने राष्ट्रपति को सौंपे अपने इस्तीफे में निजी कारणों का हवाला दिया है। जाहिर है कि आम आदमी पार्टी के साथ LG अनिल बैजल का 5 साल का कार्यकाल टकराव भरा रहा।
वहीं इस बीच अब नए उपराज्यपाल को लेकर अटकलें शुरू हो गई है। अनिल बैजल के इस्तीफे के बाद अब पांच ऐसे नाम हैं, जिन्हें लेकर चर्चाएं तेज है और इनमें से कोई एक दिल्ली का अगला उपराज्यपाल हो सकता है।
दिल्ली के अगले नए राज्यपाल के लिए प्रफुल्ल पटेल का नाम माना जा रहा है। प्रफुल्ल इस समय लक्षद्वीप के उपराज्यपाल हैं। वहीं प्रफुल्ल पटेल का नाम दिल्ली के उपराज्यपाल की रेस में सबसे आगे इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि इस साल मार्च में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट से बैजल के जाने के बारे में लिखा था। साथ ही केजरीवाल ने ट्वीट में कहा था कि लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को दिल्ली का अगला एलजी बनाया जा रहा है।
इस रेस में अगला नाम राकेश मेहता का शामिल है। ये गुजरात काडर के IAS अफसर, दिल्ली के पूर्व चीफ सेक्रेटरी और इलेक्शन कमिश्नर रह चुके हैं। साथ ही अक्सर राकेश मेहता का नाम राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं में बना रहता हैं, जिसके कारण उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
इसी कड़ी में तीसरा नाम राजीव का है। राजीव पूर्व गृह सचिव रह चुके हैं। साथ ही वो वित्त सचिव कैग के रूप में भी काम कर चुके हैं। दिल्ली के नए उपराज्यपाल के तौर पर उनका नाम भी सामने आ रहा है।
अगला नाम सुनील अरोड़ा का है। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा जिनका कार्यकाल इसी साल अप्रैल में खत्म हुआ है, वो भी इस रेस का हिस्सा हैं। ये पहले भी स्किल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री और सूचना व प्रसारण मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं।
इसके अलावा LG बनने की रेस में आखिरी नाम दिल्ली के वर्तमान पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का हैं। उन्हें पिछले साल जुलाई में कमिश्नर बनाया गया था। उनके नियुक्ति को लेकर मामला कोर्ट में भी गया था, जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। इस समय वो केस सुप्रीम कोर्ट में है। राकेश अस्थाना का सीबीआई महानिदेशक के तौर पर भी कार्यकाल विवादों में रहा है।
फिलहाल ये 5 नाम LG बनने की रेस में शामिल है। हालांकि अभी अनिल बैजल का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। मालूम हो कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 मई तक विदेश दौरे पर है। वहां से लौटने के बाद LG अनिल बैजल का इस्तीफा मंजूर कर दिया जाएगा।