Delhi Poll 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग (ECI) में बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उस पर सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
क्या है मामला? (Delhi Poll 2025)
AAP का आरोप है कि बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिल्ली की सड़कों को गड्ढों से भरा हुआ दिखाया गया। AAP का दावा है कि वीडियो में दिखाई गई सड़कें हरियाणा के फरीदाबाद की हैं, लेकिन बीजेपी ने इसे दिल्ली का बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की।
भाजपा आईटी सेल ने हरियाणा के फरीदाबाद का वीडियो दिखाते हुए दावा किया कि यह दिल्ली का है। आलोचना के बाद भी @BJP4India ने वीडियो को डिलीट नहीं किया। https://t.co/BFBXs3Njph pic.twitter.com/1MyjUjAMu9
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) January 12, 2025
AAP के लीगल सेल द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कहा गया है, “बीजेपी अपने सोशल मीडिया हैंडल से झूठा प्रचार कर रही है। वीडियो में दिखाई गई सड़कें दिल्ली की नहीं, बल्कि हरियाणा के फरीदाबाद की हैं।”
पार्टी ने अपने शिकायत पत्र में बीजेपी के सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीनशॉट और वीडियो लिंक भी साझा किए हैं, जो उनके दावे को गलत साबित करते हैं।
आम आदमी पार्टी का चुनाव आयोग से आग्रह
AAP ने चुनाव आयोग से बीजेपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। AAP का बयान:
“हम मांग करते हैं कि बीजेपी को तुरंत यह झूठा वीडियो सोशल मीडिया से हटाने के निर्देश दिए जाएं। साथ ही, पार्टी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह के झूठे प्रचार पर रोक लग सके।”
AAP का कहना है कि यह चुनावी आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है, जो चुनावी प्रक्रिया की ईमानदारी को प्रभावित करता है।
आप का दावा: जनता को गुमराह करने की कोशिश
AAP ने आरोप लगाया कि यह कृत्य जनता को गुमराह करने का प्रयास है। शिकायत में कहा गया है, “ऐसे झूठे प्रचार से चुनावी प्रक्रिया की सुचिता पर असर पड़ता है। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि भविष्य में इस तरह की गलत सूचनाओं का प्रसार न हो।”
बीजेपी का पोस्ट और आपत्ति
बीजेपी ने 6 जनवरी को एक 33 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें लिखा गया:
“गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे नहीं चलता पता, चुनने में हुई भूल से आई ये आप-दा। अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।”
AAP का कहना है कि यह वीडियो दिल्ली की सड़कों को लेकर झूठा दावा करता है।
बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार
AAP की शिकायत के बाद अभी तक बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
विश्लेषण: क्या कहती है आदर्श आचार संहिता?
चुनावी आदर्श आचार संहिता के अनुसार:
- राजनीतिक दलों को भ्रामक जानकारी फैलाने से बचना चाहिए।
- सोशल मीडिया पोस्ट सहित सभी प्रचार सामग्रियों की सत्यता सुनिश्चित की जानी चाहिए।
यदि AAP के आरोप सही साबित होते हैं, तो चुनाव आयोग बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।