पांच राज्यों में होने वाले चुनावों (Election News) के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खास तौर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Election)और उत्तराखंड (Uttarakhand Election) में सत्ता बरकरार रखने के इरादे से भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में उतरी हैं। इसके लिए बीजेपी (BJP in Elections) की तरफ से तमाम तरह की रणनीतियां बनाई जा रही हैं।
इन दोनों राज्यों की सत्ता पर कब्जा जमाए रखने के लिए अब पार्टी के शीर्ष नेताओं ने चुनावों में दिल्ली बीजेपी नेताओं (Delhi BJP Leader) की फौज उतार दी। दिल्ली बीजेपी के 200 से ज्यादा नेताओं को ग्राउंड पर काम करने के निर्देश दिए गए।
दिल्ली बीजेपी के 200 से अधिक नेताओं और पदाधिकारियों को पश्चिमी यूपी में काम करने का जिम्मा सौंपा गया। इतना ही नहीं दर्जनों नेताओं को उत्तराखंड की जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं। वो स्टार प्रचारक के तौर पर चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे। इनमें मुख्य तौर पर सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और हंसराज हंस (Hansraj Hans) शामिल हैं।
दिल्ली MCD चुनाव से पहले यूपी, उत्तराखंड और पंजाब चुनाव में भाजपा की मजबूत रणनीति बनाने को कहा गया है। खास बात यह है कि इन नेताओं की नियुक्ति जातिगत समीकरणों को देखते हुए की गई है.।
दिल्ली BJP के नेता उत्तराखंड की 20 विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उत्तराखंड गए 60 नेताओं की टीम में राजेश भाटिया औल योगेंद्र चंदोलिया को प्रभारी बनाया गया है। उत्तराखंड में दिल्ली के नेता पंकज बधावन को भी चुनाव प्रचार और बूथ प्रबंधन को व्यवस्थित और सुव्यवस्थित करने का काम सौंपा गया।
ये सभी नेता बूथ पहुंचकर कार्यकर्ताओं को एकजुट तो कर रही रहे हैं, साथ ही साथ नकी नाराजगी को दूर कर रहे हैं। वो बूथ इंचार्ज, मंडल प्रभारी, जिला प्रभारी, मंडल जिला के कार्यकारिणी के बीच समन्वय बनाकर चुनावी मुहिम में जुटे हैं। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी कार्यकर्ताओं से संपर्क साधने को कहा गया है।
पश्चिमी यूपी की जिम्मेदारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और महासचिव दिनेश प्रताप सिंह को सौंपी गई है। साथ ही साथ बीजेपी उपाध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा, अशोक गोयल देवराहा, सुनील यादव, विक्रम बिधूड़ी, अदित्य झा, मोहन लाल गोहरा, ब्रजेश राय और पूर्व मेयर जय प्रकाश जेपी भी यूपी की चुनावी ड्यूटी में तैनात है।
इसके अलावा बीजेपी का प्लान ये भी है कि यूपी चुनाव के लिए वो दिल्ली में रह रहे 25 लाख से ज्यादा यूपी के प्रवासी परिवारों के बीच में जनसंपर्क अभियान शुरू करें। प्रदेश बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने सीलमपुर विधानसभा के वेलकम से इस अभियान को शुरू किया। इस दौरान वो घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सीएम योगी और पीएम मोदी के जनकल्याणकारी कामों के बारे में अवगत करा रहे हैं। इसके साथ ही वोट करने की अपील की जा रही है।
दिल्ली प्रदेश मंत्री एस राहुल ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनसंपर्क अभियान का मकसद दिल्ली में रहने वाले यूपी के प्रवासी परिवारों औक उनके माध्यम से उत्तर प्रदेश में रहे उनके परिवार के सदस्यों-रिश्तेदारों को बीजेपी को वोट देने के लिए प्रेरित करना है। ‘पूरी हुई हर आस, घर-घर हुआ विकास’ का नारा देकर घरों में योगी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं।