Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आम आदमी पार्टी (AAP) से आगे निकलती दिख रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नई दिल्ली सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से टक्कर ले रहे हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और AAP पर निशाना साधा है।
उमर अब्दुल्ला का तंज- Delhi Assembly Elections 2025
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और AAP पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक मीम साझा किया। उन्होंने लिखा, “और लड़ो आपस में! जी भरकर लड़ो और समाप्त कर दो एक-दूसरे को।” उनका यह बयान कांग्रेस और AAP के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर कटाक्ष माना जा रहा है।
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
EVM विवाद पर उमर अब्दुल्ला का बयान
इससे पहले, जब कांग्रेस ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद EVM पर सवाल उठाए थे, तब उमर अब्दुल्ला ने इसे खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जब राजनीतिक दल चुनाव जीतते हैं, तो वे EVM की तारीफ करते हैं, लेकिन हारने पर इसे दोषी ठहराते हैं।
संजय राउत का बयान
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने भी दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आप के अलग-अलग लड़ने पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस और आप साथ होते तो नतीजे अलग हो सकते थे। दोनों का मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीजेपी थी, लेकिन वे अलग-अलग लड़े। अगर वे एक साथ होते तो मतगणना के पहले घंटे में ही बीजेपी की हार पक्की हो गई होती।”
दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझान
शुरुआती रुझानों में दिल्ली की कई सीटों पर रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है।
- कालकाजी सीट: मुख्यमंत्री आतिशी बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से पीछे हैं।
- जंगपुरा सीट: पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं।
- करावल नगर सीट: बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे हैं।
- ग्रेटर कैलाश सीट: आप के सौरभ भारद्वाज बढ़त बनाए हुए हैं।
बीजेपी को मिल रही बढ़त
दिल्ली में 5 फरवरी को हुए मतदान में 60.54 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया था। अब तक के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी केवल 14 सीटों पर बढ़त बना पाई है।
‘इंडिया’ ब्लॉक का असर नहीं दिखा
हालांकि, केंद्र की राजनीति में कांग्रेस और आप ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों में यह गठबंधन काम नहीं कर पाया। हरियाणा और दिल्ली में दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा, जिसका फायदा बीजेपी को मिला।
एग्जिट पोल हुए सही साबित?
दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान हुआ था, और नतीजों से पहले जारी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बढ़त मिलने की संभावना जताई गई थी। अब शुरुआती रुझानों में एग्जिट पोल्स के अनुमान सही साबित होते नजर आ रहे हैं।