Home राजनीति कांग्रेस की क्राउड फंडिंग में इन 5 राज्यों से आया सबसे ज्यादा पैसा, जानें अभी तक कितना हुआ कलेक्शन

कांग्रेस की क्राउड फंडिंग में इन 5 राज्यों से आया सबसे ज्यादा पैसा, जानें अभी तक कितना हुआ कलेक्शन

0
कांग्रेस की क्राउड फंडिंग में इन 5 राज्यों से आया सबसे ज्यादा पैसा, जानें अभी तक कितना हुआ कलेक्शन
Source- Google

साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. जहाँ चुनाव में बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है तो वहीं कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है. वहीं इन चुनाव से पहले कांग्रेस ने ‘क्राउडफंडिंग’ अभियान शुरू किया है और इस अभियान के तहत पूरे देश के लोगों से चंदा ले रही है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि में कौन से वो 5 राज्य हैं जहाँ से कांग्रेस को सबसे ज्यादा चंदा मिला है और अभी तक कितना कलेक्शन हुआ है.

Also Read- राजनीति कैश फॉर क्वेरी केस में महुआ मोइत्रा के ऊपर गिरी गाज, संसद सदस्यता हुई खत्म. 

कांग्रेस ने शुरू किया क्राउडफंडिंग अभियान 

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर ‘क्राउडफंडिंग’ अभियान शुरू किया है और सबसे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा 1.38 लाख रुपये के अंशदान दिया. इसी के साथ राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस अभियान के तहत अंशदान दिया है. राहुल गांधी ने 1.38 लाख रुपये का चंदा पार्टी को दिया है. और इसके कई और लोगों ने दान देना शुरू किया. वहीं अभी तक बीते 48 घंटों के भीतर उसे 1.13 लाख से अधिक लोगों ने कुल 2.81 करोड़ रुपये का चंदा दिया. इसी के साथ सूत्रों ने बताया कि पार्टी को 48 घंटों में मिले कुल चंदे की 80 प्रतिशत की राशि यूपीआई के माध्यम से मिली और इस बात की जानकारी कांग्रेस ने शेयर की है.

राहुल गांधी ने भी दिया चंदा 

कांग्रेस पार्टी के इस अभियान की जानकारी राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दी थी. इसके बाद अजय माकन ने भी पोस्ट कर अपनी डोनेट राशि का खुलासा किया है. अजय माकन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने क्राउडफंडिंग अभियान के लिए 1 लाख 38 हजार रुपये का चंदा दिया है. साथ ही मैं लोगों से भी अपील करता हूं कि जो भी हमारी विचारधारा में विश्वास रखते हैं, उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए मैं आमंत्रित करता हूं.’ बीते रोज राहुल गांधी ने इस क्रउडफंडिंग में डोनेट कर पोस्ट शेयर किया था. इसका एक वीडियो पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने इसकी जानकारी दी थी.

इन राज्यों से आया सबसे ज्यादा चंदा 

सूत्रों के अनुसार अभियान के पहले 48 घंटों में 1,13,700 से अधिक लोगों ने अंशदान दिया, जिससे पार्टी को कुल 2.81 करोड़ रुपये मिले. अधिकतम अंशदान देने वाले राज्यों में महाराष्ट्र (56 लाख रुपये), राजस्थान (26 लाख रुपये), दिल्ली (20 लाख रुपये), उत्तर प्रदेश (19 लाख रुपये) और कर्नाटक (18 लाख रुपये) शामिल हैं.

आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी हाल ही में अपनी पार्टी के लिए crowd funding के लिए कैंपेन चलाया था. BJP ने ‘भारत रत्‍न’ अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती के मौके पर चंदा देने का अभियान शुरू किया था. जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी फंड में 1000 रुपये दान किए थे. तब गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट पर 1000 रुपये की पर्ची शेयर की थी.

Also Read- पीएम पद के लिए अपना नाम सुनकर घबराए खड़गे, सोनिया राहुल की ओर किया इशारा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here