जैसे ही चुनाव नजदीक आते है, वैसे ही धर्म को लेकर राजनीति तेज होते हुए दिखने लग जाती है। नेता विकास की जगह धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर अपना वोटबैंक साधने में लग जाते हैं। ऐसे में विवादित बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले भी ऐसा ही कुछ होता हुआ दिख रहा है।
अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव से पहले अलग अलग तरह के विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरना चाह रहे हैं। कोई जिन्ना को इन चुनावों में लेकर आ रहा है, तो कोई हिंदू-मुसलमान को लेकर तरह तरह की बयानबाजी कर रहा है।
पहले हिंदुत्व की आतंकी संगठन से की तुलना
इस वक्त राज्य में अपनी सियासी जमीन फिर से तलाशने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस की तरफ से भी विवादित बयानबाजी का दौर जारी है। कांग्रेस के नेता ऐसा कुछ कर रहे हैं, जिसकी वजह से दूसरी पार्टियों को उन पर हमलावर होने का मौका मिल रहा है। अब हाल में ही सलमान खुर्शीद की एक बुक आई है, जिसको लेकर भारी बवाल तो पहले से ही मचा हुआ है। दरअसल, कथित तौर पर इस बुक में सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन ISIS और बोको हराम से की।
राशिद अल्वी के बयान पर बवाल
अब इसके बाद एक और कांग्रेस नेता की तरफ से कुछ कंट्रोवर्सिल बातें कही गई है, जिसको लेकर भी हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का एक बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसको लेकर ये दावा किया जा रहा है कि राशिद अल्वी ने जय श्री राम बोलने वाले लोगों को राक्षस कह दिया।
दरअसल, बीजेपी नेताओं के द्वारा एक 10 सेकेंड का वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में कांग्रेस नेता को ये कहते सुना जा रहा है कि ‘जो लोग जय श्री राम का नारा लगाते हैं, वो सब मुनि नहीं हैं, वो निशाचर हैं। होशियार रहने की जरुरत है।’
इस बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है और वो कांग्रेस नेता समेत पार्टी को इसके लिए निशाने पर ले रही है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने उनके इस बयान पर एक ट्वीट करते हुए कहा- ‘सलमान ख़ुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं। राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है।’
सलमान ख़ुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं।
राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है। pic.twitter.com/kHG3vXSpDW
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 12, 2021
जानिए उनका पूरा बयान क्या था?
दरअसल, राशिद अल्वी हाल ही में संभल पहुंचे थे। उनके पूरे बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर है, जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रहे हैं- ‘भारत में रामराज्य आना चाहिए। रामराज्य में नफरत की कोई जगह नहीं होती। रामराज्य में नफरत कैसे हो सकती है? कुछ लोग आजकल जय श्री राम का नारा लगाकर लोगों को गुमराह करते हैं, जिनसे होशियार रहने की जरूरत है।’
आगे कांग्रेस नेता रामायण के एक प्रसंग के बारे में बताते हुए कहते हैं- ‘हनुमान जी जब संजीवनी बूटी लेने हिमालय जा रहे थे, तब संत के वेष में एक राक्षस जय श्री राम कह रहा था। ये सुनकर हनुमान जी वहां रुक गए, तब राक्षस ने कहा कि बिना नहाए जय श्री राम नहीं कहा जा सकता। लेकिन अब कई लोग बिना नहाए जय श्री राम बोलते हैं। खैर इसके बाद हनुमानजी नहाने गए। यहां पर एक श्रापित मगरमच्छ ने उनको पकड़ा, मगरमच्छ को मुक्ति मिली और उसने राक्षस की सच्चाई बताई। आज भी ऐसे कई लोग हैं, जो जय श्री राम का नारा लगाते हैं, वो मुनि नहीं हैं, निशिचर (राक्षस) हैं। इसलिए इनसे होशियार रहने की जरुरत है।’
गौरतलब है कि विवादित स्टेंटमेंट को लेकर इन दिनों कांग्रेस बुरी तरह घिरी हुई है। अभी सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर हंगामा थमा नहीं था कि इस बीच और विवाद आकर खड़ा हो गया। वैसे आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ विवादों में है। ऐसा इस वजह से क्योंकि किताब में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम जैसे कट्टरपंथी समूहों से की गई। इस बुक को लेकर राजनीति चरम पर है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो इसे एमपी में बैन कराने की बात तक कह दी।