पंजाब के फिरोजपुर जाते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जो चूक का मामला सामने आया, उस पर बवाल थमने का नहीं ले रहा। इस पर सियासत जमकर हो रही है। कांग्रेस बीजेपी पूरे प्रकरण को लेकर एक दूसरे पर हमलावर हैं। जहां एक ओर बीजेपी मामले को लेकर कांग्रेस की चन्नी सरकार को लगातार घेर रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कई नेता इसे ड्रामा तक बताते हुए नजर आ रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस के एक और नेता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता उदित राज ने पुलवामा हमले को लेकर बेहद ही कंट्रोवर्सिल स्टेटमेंट दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद पुलवामा हमला कराया था। उदित राज ने विवादित ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी की नौटंकी ने अब साबित कर दिया कि सत्ता की भूख के लिए खुद पुलवामा कांड कराया।
पी एम मोदी की नौटंकी ने अब पुख्ता कर दिया कि सत्ता की भूख के लिए पुलवामा कांड खुद कराया।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) January 8, 2022
उदित राज यही नहीं रुके। आगे उन्होंने खबरों से जुड़ी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया कि भाजपाई नेता जब कांग्रेस पार्टी पर बिना किसी सबूत के ‘खूनी इरादे’ जैसे अनर्गल आरोप लगा सकते हैं तो प्रधानमंत्री जी से पुलवामा कांड पर सवाल क्यों नहीं किया जा सकता ?
कांग्रेस नेता के इस ट्वीट को लेकर बीजेपी की तरफ से भी करारा पलटवार किया गया है। BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने उदित राज को घेरते हुए कहा कि उदित राज जब बीजेपी में थे कांग्रेस पर आरोप लगाते थे और अब कांग्रेस में चले गए तो भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं।
गौरव भाटिया आगे ये भी बोले कि सोनिया गांधी के इशारे पर कांग्रेस नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि राहुल गांधी चीन से पैसा लेते हैं और सोनिया गांधी को पाकिस्तान से निर्देश मिलते हैं, लेकिन बिना सबूत के हम किसी पर अनर्गल आरोप नहीं लगाते।