बरेली : चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी भी उत्तर प्रदेश में काफी एक्टिव हो गई। यूपी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने ‘लड़की हूं-लड़ सकती हूं’ मुहिम शुरू की, जिसको लेकर सोमवार को बरेली में मैराथन की गई। लेकिन कांग्रेस पार्टी की इस मैराथन में अचानक ही भगदड़ जैसे हालात बन गए। इस दौरान कई बच्चियां भी इस भगदड़ में दब गई। वहीं कई बच्चियों के जूते चप्पल भी इस दौरान बिखरे हुए पड़े थे।
बरेली में मैराथन के दौरान मची इस भगदड़ पर कांग्रेस की महिला नेता ने एक अजीब बयान दिया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने इसे राजनीतिक साजिश बताया और साथ ही ये भी कहा कि वैष्णो देवी में जब भगदड़ मच सकती है, तो यहां क्यों नहीं।
सुप्रिया ऐरन ने कहा कि जब वैष्णो देवी में भगदड़ मच सकती है. फिर ये तो बच्चियां हैं, ये इंसानी फितरत होती है। लेकिन मैं मीडियाकर्मियों से इसके लिए माफी मांगती हूं। ये साजिश भी हो सकती है. कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह से इस तरह की साजिश भी की जा सकती है।
दरअसल, सोमवार को बरेली में बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में सुबह 10 बजे दौड़ रखी गई थी। मैराथन प्रियंका गांधी के लड़की हूं-लड़ सकती हूं मुहिम के तहत आयोजित हुई थी। जैसे ही दौड़ शुरू हुई तो इस दौरान आगे दौड़ रहीं बच्चियां धक्का लगने से गिर गईं। जिसके बाद पीछे से बच्चियों की भीड़ उन पर चढ़ गई। इस दौरान चीख-पुकार हुई और भगदड़ मच गई, जिसमें कई बच्चियां घायल हुई। घटना के बाद कम से कम तीन बच्चियों को अस्पताल भेजा गया।