कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा हटाओ, महंगाई भगाओ पद यात्रा में शामिल होने के लिए शनिवार अमेठी के दौरे पर रहे। उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। यहां राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले प्रियंका मेरे पास आई और उसने मुझसे कहा की लखनऊ चलो। तो मैंने उनसे कहा की लखनऊ जाने से पहले मैं अपने घर जाना चाहता हूं। साथ ही राहुल ने ये भी कहा कि अमेठी मेरा घर है और यहां से मुझे कोई अलग नहीं कर सकता। बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी पहली बार अमेठी पहुंचे थे।
राहुल ने कहा कि 2004 में मैं राजनीति में आया और पहला चुनाव यहां से लड़ा। मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने मुझे राजनीति सिखाई। आज देश के सामने जो दो बड़े सवाल है। वो बेरोजगारी और महंगाई है और सवालों का जवाब ना मुख्यमत्री देते हैं और ना ही प्रधानमंत्री। इस देश में तेजी से महंगाई क्यूं बढ़ रही है इस पर देश के प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलेंगे। ये मैं आपको बताता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले नोटबंदी की। इसके बाद जीएसटी लगाया फिर कोरोना जैसी महामारी आई, जिसके कारण देश में बेरोजगारी बढ़ गई।
इसी के साथ राहुल गांधी ये भी कहां नरेंद्र मोदी ने अपने दो-तीन पूंजीपति मित्रों के हवाले सब कुछ कर रखा है। नरेंद्र मोदी काले कृषि कानून लाए और एक साल बाद माफी मांगते हुए कानून वापस ले लिए। देश की सुरक्षा खतरे में है। चीन भारत के गांव बसा रहा है और मोदी जी चुप है।