कांग्रेस ने कर्नाटक का चुनाव भले ही जीत लिया हो लेकिन उसने अपने मैनिफेस्टो में किये वादों में जो हेर फेर किया है उससे कहीं न कहीं अब पब्लिक को भी लग रहा होगा कि नेता सिर्फ झूठे वादे ही करता है. लेकिन कर्नाटक में फ्री वादों के आधार पर मिली जीत के बाद अब कांग्रेस ये फ्री वाला मैनिफेस्टो और भी अन्य राज्यों में जरूर लाना चाहेगी. हरियाणा के विधानसभा चुनाव में अभी लगभग एक साल का वक़्त है लेकिन कांग्रेस ने अभी से ही फ्री की रेवड़ी वाला मैनिफेस्टो पेश करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने तो जो लम्बी लम्बी फेंक दी है कि पूछना ही क्या.
हरियाणा वासियों से हमारा वादा है, 2024 कांग्रेस सरकार बनने पर:-
• ₹500 में रसोई गैस
• 300 यूनिट मुफ़्त बिजली
• 2,00,000 खाली पड़े सरकारी पदों पर पक्की भर्ती
• बुढ़ापा पेंशन ₹6000 हर महीने
• पुरानी पेंशन योजना बहाल
• गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट pic.twitter.com/Tu08oOUV78— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 20, 2023
ALSO READ: किस्सा ‘मनहूस’ कुर्सी का: कर्नाटक में जो भी स्पीकर बना, चुनाव हार गया.
दरअसल शनिवार को ट्वीट करते हुए दीपिंदर हुड्डा ने लिखा कि हरियाणा में उनकी सरकार आने के बाद सबको 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. और तो और हुड्डा ने ट्वीट कर के ये भी लिख दिया कि, “हरियाणावासियों से ये मेरा वादा है कि, 2024, में अगर हमारी सरकार आई तो 500 रुपये में रसोई गैस 300 यूनिट फ्री बिजली और 2,00,000 खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती की जाएगी. बुढ़ापा पेंशन हर महीने 6000 रूपए और साथ ही OPS की बहाली और गरीब परिवारों को 100-100 गज जमीन मुफ्त में दी जाएगी.
कर्नाटक के 5 फेंकू वादे
बता दें कि हाल ही में कर्नाटक विजय करने वाली कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले लोगों से पांच ‘वादे’ (गारंटी) किए थे. माना जा रहा है कि पार्टी की जीत में अन्य समीकरणों के अलावा ‘चुनावी वादों’ ने भी काफी असर दिखाया.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के एक सप्ताह बाद शनिवार को सिद्धारमैया के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया. शपथ ग्रहण के कुछ देर बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव में दी गई पांच ‘गारंटी’ को लागू करने को ‘सैद्धांतिक ‘मंजूरी प्रदान की गई.
कर्नाटक से मिलते-जुलते हैं ‘हरियाणा के वादे’
दरअसल वादे कांग्रेस पार्टी हरियाणा में कर रही है ऐसे ही वादे कर्नाटक में किए गए. कर्नाटक में पार्टी के वादों में सभी घरों (गृह ज्योति) को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवार (अन्न भाग्य) के प्रत्येक सदस्य को 10 किलोग्राम मुफ्त चावल, बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) को दो साल के लिए 1,500 रुपये (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों (शक्ति) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शामिल हैं.
महिलाओं पर ज्यादा फोकस
जहां कर्नाटक में 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा था तो वहीं हरियाणा में इसे बढ़ाकर 300 यूनिट कर दिया गया है. कांग्रेस की पांच “गारंटियों” ने संभवतः एक गेम चेंजर का काम किया था. क्योंकि उनमें महिलाओं को लेकर कई वादे थे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं में पांच “गारंटियों” को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई थी और लगभग 70% महिलाओं ने कांग्रेस को वोट दिया था.