कई राज्यों इस वक्त चुनावी माहौल में ढले हुए है। खासतौर पर बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो राज्य में होने वाले चुनावों को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है। यूपी में सत्ता हासिल करने की जंग छिड़ी हुई है, जिसके लिए सभी पार्टियां चुनावी मोड़ में आ गई। बीजेपी की बात करें तो पार्टी भी एकदम एक्टिव मोड़ में है। इस बीच एक बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि आखिर सीएम योगी इन विधानसभा चुनावों में किस सीट से मैदान में उतरेंगे?
वैसे तो गोरखपुर, अयोध्या या फिर मथुरा से चुनाव लड़ने की संभावनाएं हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से चर्चाएं तेज हो गई कि सीएम इस बार मथुरा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा से प्रेम जगजाहिर रहा है। वो अक्सर ही मथुरा में दौरे होते रहते हैं। साथ ही साथ बीजेपी के स्थानीय नेता ये मांग उठाते रहते हैं कि सीएम मथुरा से चुनाव लड़े।
दरअसल, रविवार को बीजेपी ने सूबे के 6 जिलों में जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान पार्टी के अलग अलग नेताओं ने इस यात्रा की शुरुआत की। लेकिन सीएम योगी ने इस अभियान को शुरू करने के लिए ब्रजभूमि मथुरा को ही चुना।
सीएम ने मथुरा से ही बीजेपी के इस कैंपेन को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री बनने के बाद से लेकर अब तक सीएम योगी 19 बार मथुरा दौरे पर रह चुके है। जन्माष्टमी हो या फिर ब्रज की होली सीएम योगी मथुरा के अधिकतर कार्यक्रमों का हिस्सा लेते आए हैं और उनका ब्रजभूमि के काफी लगाव भी रहा है।
बीते दिन जब सीएम मथुरा में थे, तब उनसे यहां से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल भी किया गया। जिस पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मथुरा से चुनाव लड़ने का अभी उनका कोई कार्यक्रम नहीं। पार्टी जहां से कहेगी, मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा। लेकिन हां, मथुरा मेरा पावन धाम है।
ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले अयोध्या और काशी के बाद अब बीजेपी मथुरा पर फोकस करना चाहती है। वहीं कृष्ण जन्मभूमि का मामला एक बार फिर से चर्चा में हैं और ये पहले से ही बीजेपी के एजेंडे में शामिल रहा है। इस वजह से माना जा रहा है कि इन विधानसभा चुनाव में सीएम योगी मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं।