उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। सभी नेता एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़े रहे। यूपी चुनाव के इस दंगल में इस बार AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी एंट्री ले चुके हैं। ओवैसी यूपी चुनाव को लेकर काफी एक्टिव हैं और लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में बने हुए हैं।
हालांकि अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी के एक बयान को लेकर उन पर तीखा पलटवार किया है। दरअसल, मंगलवार को ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने सपा-बसपा से लेकर भाजपा तक पर निशाना साधा।
ओवैसी ने अपनी ट्वीट में कहा था कि इस चुनाव में ‘बाबा’ ‘भैया’ और ‘बहन जी’ को बाय-बाय। ओवैसी के इस ट्वीट पर सीएम योगी ने जवाब दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटवाने की बात करने वालों! हाय-बाय तक तो ठीक है, लेकिन इस बात का ध्यान रहे! ये ‘नया उत्तर प्रदेश’ है, जहां सार्वजनिक तौर पर दंगाइयों के पोस्टर लगते हैं और उनकी संपत्ति कुर्क होती है।…और वे बाद में ‘हम सुधर गए हैं’ की तख्ती लेकर भी घूमते हैं।
15 मिनट के लिए पुलिस हटवाने की बात करने वालों!
हाय-बाय तक तो ठीक है,
लेकिन इस बात का ध्यान रहे!
ये ‘नया उत्तर प्रदेश’ है, जहां सार्वजनिक तौर पर दंगाइयों के पोस्टर लगते हैं और उनकी संपत्ति कुर्क होती है।
…और वे बाद में ‘हम सुधर गए हैं’ की तख्ती लेकर भी घूमते हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 25, 2022
गौरतलब है कि यूपी चुनावों को लेकर सभी पार्टियों में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। इस दौरान सीएम योगी विपक्ष के हमलों का लगातार जवाब देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अखिलेश यादव के भी एक बयान को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया था। अखिलेश के पाकिस्तान असली दुश्मन नहीं वाले बयान पर सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा- ‘जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वो स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है।’