बिहार NDA गठबंधन (Bihar NDA Alliance) ने में शामिल पार्टियों के बीच जारी खींचतान पर अब चिराग पासवान (Chirag Paswan) का एक बड़ा बयान सामने आया है। चिराग ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि बिहार मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है, क्योंकि सत्तारूढ़ NDA के घटक दल एक-दूसरे से उलझ रहे हैं।
चिराग ने कहा कि बिहार में जल्द ही चुनाव की संभावना तब साफ हो गई जब सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में एक राज्यव्यापी दौरेकी योजना बनाई। वो चुनावों का सामना करने तक ऐसा कभी नहीं करते।
चिराग ने ये बातें तब कहीं, जब वो राज्य में शराबबंदी कानून को लागू करने के तरीके को लेकर नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच हो रहे झगड़ों को लेकर पत्रकार के सवालों के जवाब दे रहे थे। पासवान ने आगे ये भी कहा कि जब से विधानसभा चुनाव के नतीजे आए है, मैं कह रहा हूं कि ये सरकार टिकने वाली नहीं है।
चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री भी अंदर ही अंदर समझ चुके हैं कि बिहार की मौजूदा सरकार गिरने वाली है। ऐसे में वो इलेक्शन मोड में आ गए हैं।
इसके अलावा चिराग पासवान ने विकासशील इंसान पार्टी VIP के प्रमुख मुकेश सहनी की नाराजगी का भी जिक्र किया, जो 2020 विधानसभा चुनावों के पहले ही NDA का हिस्सा बने। उनकी पार्टी के विधायक की हाल ही में मृत्यु हुई थी। सहनी ने बीजेपी के द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने पर गठबंधन तक से बाहर करने की धमकी दी है। चिराग पासवान ने इस पर कहा कि ये सभी चीजें मनभेद को मतभेद से अलग बताती हैं। ये किसी भी गठबंधन के लिए बुरा है।