उत्तर प्रदेश के कानपुर में अरौल सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। इस मामले में पुलिस ने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। मंत्री की मां डॉ. सोने लाल पटेल एजुकेशन सेंटर अरौल की प्रबंधक हैं। इस मामले में उन्हें और स्कूल की प्रिंसिपल दीपा निगम को लापरवाही का आरोपी मानते हुए पूरक चार्जशीट दाखिल की गई थी। अब तक इस मामले में 3 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
और पढ़ें: ध्रुव राठी और सुरेश नखुआ के बीच क्या है विवाद? जानिए क्यों दिल्ली कोर्ट ने यूट्यूबर को जारी किया समन
क्या है पूरा मामला?
8 फरवरी 2024 को दोपहर करीब 3 बजे डॉ. सोने लाल पटेल एजुकेशन सेंटर के बच्चों को लेकर जा रही ओमनी वैन सरैया दस्तम खां टोले के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो बच्चों यश तिवारी और निष्ठा की मौत हो गई। 9 फरवरी 2024 को पुलिस ने यश तिवारी के पिता आलोक कुमार तिवारी की शिकायत पर अरौल थाने में रिपोर्ट दर्ज की।
पुलिस ने दिया बयान
इंस्पेक्टर आरोल अखिलेश पाल ने बताया कि जांच में स्कूल की प्रिंसिपल दीपा निगम और मैनेजर कृष्णा पटेल को धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) का भी दोषी पाया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जांच पूरी कर कोर्ट में पूरक आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अब दोनों कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। इंस्पेक्टर के मुताबिक वैन का संचालन स्कूल द्वारा किया जा रहा था और वैन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। साथ ही बच्चों ने पुलिस को बयान दिया था कि प्रिंसिपल दीपा निगम ने अपनी वैन बुलाकर बच्चों को उसमें बैठाया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक इस मामले में बच्चों समेत 40 लोगों के बयान दर्ज किए गए।
ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था
इंस्पेक्टर आरोल अखिलेश पाल ने बताया कि जांच के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल दीपा निगम और मैनेजर कृष्णा पटेल को भी 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना) का दोषी पाया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जांच पूरी कर ली है और कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है। अब दोनों पक्ष कोर्ट में अपनी दलीलें पेश करेंगे। जांच के मुताबिक स्कूल वैन चला रहा था और ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। इसके अलावा छात्रों ने पुलिस को बताया कि प्रिंसिपल दीपा निगम ने अपनी वैन बुलाकर बच्चों को उसमें बैठाया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में 40 लोगों ने बयान दिए हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।
एसीपी बिल्हौर अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने वैन चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर दी है। स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल से पूछताछ पूरी हो चुकी है। तीनों के खिलाफ अतिरिक्त चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। जल्द ही इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
और पढ़ें: यूपी की राजनीति में मचा कोहराम, सत्ता में बैठे नेता अपनी ही पुलिस पर लगा रहे आरोप