उत्तर प्रदेश में इस वक्त विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सभी पार्टियों में इस वक्त टिकट बंटवारे का काम चल रहा है। हर पार्टी मजबूत दावेदारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) से एक अलग ही मामला सामने आया। BSP kमें टिकट का मामला थाने तक जा पहुंचा। टिकट नहीं मिलने पर BSP प्रभारी अरशद राणा थाने पहुंच फूट फूटकर रोने लगे।
मामला मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां BSP के चरथावल विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अरशद राणा थाने पहुंच गए। यहां टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रोए और साथ ही BSP के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। अरशद राणा का कहना है कि BSP के नेताओं ने 67 लाख रुपये हड़पने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया। उनकी जगह पर चरथावल विधानसभा सीट से सलमान सईद को प्रत्याशी बना दिया। उनका कहना है कि इसके बाद अब BSP नेता शमसुद्दीन राइन फोन तक नहीं उठा रहे हैं।
टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर थाने में ही रोने लगे #BSP नेता अरशद राणा, टिकट देने के नाम पर 67 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया – Watch@BSP4India @bspindia @Mayawati #ArshadRana #UPElections2022 #VideoViral pic.twitter.com/uxpEgqJtTR
— Nedrick News (@nedricknews) January 14, 2022
अरशद राणा के आरोपों के मुताबिक प्रत्याशी नियुक्त करने के लिए उनसे पहले 4 लाख 50 हजार रुपये, फिर 50 हजार रुपये और फिर 15-15 लाख रुपये तीन किस्तों में लिए गए। इसके बाद भी थोड़े-थोड़े कर 17 लाख रुपये पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने लिए। इस दौरान उनको भरोसा दिलाया गया कि तुम्हें चरथावल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी नियुक्त करेंगे। शमसुद्दीन राईन और बसपा पदाधिकारियों ने ये भी कहा था कि टिकट कटता है तो उस स्थिति में आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि BSP नेताओं ने टिकट के नाम पर 67 लाख रुपये हड़प लिए और अब शमसुद्दीन राइन फोन नहीं उठा रहे। तहरीर देने के बाद बसपा नेता थाने में कोतवाल के सामने ही फूट-फूट कर रोए भी।
पैसे वापसी का उचित आश्वासन नहीं मिलने पर अरशद राणा ने शमसुद्दीन राईन के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। साथ ही ये भी कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वो BSP के लखनऊ कार्यालय पर आत्महत्या कर लेंगे।