बिहार की राजधानी पटना में आने वाले दिनों में बिहार विधान परिषद में होने है। वहीं इन चुनावों में NDA गठबंधन में तकरार छिड़ी हुई है। स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों के चुनाव में बीजेपी अपनी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तहत 13 सीटों पर बीजेपी और 11 सीटों पर JDU के उम्मीदवार चुनावों में उतरेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राज्य के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने इसको लेकर अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से बैठक की। जिसमें बाजेपी ने पिछली बार जीतने वाली अपनी सभी सीटों पर प्रत्याशी देने का फैसला लिया।
मुलाकात के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने साफ किया कि जिनके पास जितनी सीटें हैं, वह पार्टी उतनी सीटों पर लड़ेगी। उनका कहना साफ था कि बीजेपी अपनी 13 में से कोई सीट नहीं छोड़ेगीं। वहीं HAM और VIP भी अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं, जब इसको लेकर उसने सवाल किया गया, तो इस पर प्रसाद ने कहा कि हम लोग साथ बैठकर इस पर बात करेंगे।
दूसरी तरफ सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के पास हम लोगों ने अपनी बात रखी। साथ ही ये भी बताया है कि कितनी सीटें गठबंधन में जाएगी।