उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच सियासी बयानाजी तेज हो गई है। सभी पार्टियों के नेता इस वक्त एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी सिलसिले में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया, जिस दौरान वो अखिलेश यादव, मायावती और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए नजर आए। इस दौरान वो बीजेपी का मतलब समझाते हुए नजर आए और साथ ही कांग्रेस-सपा-बसपा को लिमिटेड कंपनी भी बताया।
कार्यक्रम में साक्षी महाराज बोले कि भाजपा का अर्थ समझते हैं आप? ये बाप-बेटों की सैफई वाली सपा की तरह लिमिटेड कंपनी नहीं है, ना तो ये इटली वाले मां-बेटे की तरह कांग्रेस लिमिटेड कंपनी है। बहन मायावती की लिमिटेड कंपनी भी नहीं है। ये भाजपा है, भाजपा, जो कहती है पहले भारत, भारत के बाद भारत की जनता।
गौरतलब है कि साक्षी महाराज अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। कुछ दिन पहले ही बीजेपी सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापसी पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बिल तो बनते हैं, बिगड़ते हैं, फिर से वापस आ जाएंगे, उन्हें दोबारा बनाने में देर थोड़ी लगती है। साथ ही साक्षी महाराज ने आगे ये भी कहा था प्रधानमंत्री मोदी बड़े दिल वाले हैं, उन्होंने बड़े मन का परिचय दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का कोई तोड़ नहीं है।
बता दें कि अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं। चुनाव आयोग की तरफ से अगले साल जनवरी में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इन चुनावों को लेकर सभी पार्टियां प्रचार करने में जुटी हुई है। हालांकि इस बीच कोरोना महामारी के दोबारा बढ़ते खतरे के बीच चुनाव टालने की मांग भी उठाई जाने लगी है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव तय तारीख पर होते हैं या फिर इसे आगे टाला जा सकता है?