गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन एक बड़े मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले एक महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। महिला का दावा है कि वह रवि किशन की पत्नी हैं और दंपति की एक बेटी भी है। महिला का नाम अपर्णा ठाकुर है। सोमवार को लखनऊ में अचानक मीडिया के सामने आई महिला ने अपनी बेटी की पहचान रवि किशन की बेटी के रूप में की और सामाजिक स्वीकृति की गुहार लगाई। महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनसे न्याय की मांग की है। महिला ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह कोर्ट का रुख करेंगी।
और पढ़ें: ‘मेरे बच्चे का पिता कौन है’… बहू के इस बयान से बढ़ी बीजेपी सांसद रामदास तडस की मुश्किलें
प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा
अपर्णा ठाकुर ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ठाकुर ने कहा कि वह रवि किशन की पत्नी हैं। उन्होंने 1996 में परिवार और दोस्तों के सामने रवि किशन से शादी की। ये शादी पूरी तरह से मुंबई में हुई। इस शादी से उनकी एक बेटी भी है। महिला ने जोर देकर कहा कि रवि किशन उनकी बेटी को सामाजिक तौर पर नहीं अपनाया है। महिला ने बताया कि रवि किशन से उसकी मुलाकात 1995 में मुंबई में पत्रकारिता की पढ़ाई के दौरान हुई थी। अगले ही वर्ष उन्होंने शादी कर ली। अपर्णा ठाकुर रवि किशन की कथित बेटी के साथ संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुईं। अपर्णा ने कहा कि रवि किशन उनके साथ संपर्क में हैं, लेकिन वह उन्हें या उनकी बेटी को सार्वजनिक या सामाजिक रूप से स्वीकार नहीं करते हैं। वह चाहती हैं कि रवि किशन उन्हें सामाजिक तौर पर स्वीकार करें। महिला ने कहा है कि अगर रवि किशन ऐसा नहीं करते हैं तो वह न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।
बेटी ने भी किया दावा
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला की बेटी शेनेवा भी मौजूद थी और उनका दावा है कि रवि उनके पिता है और वह उससे मिलने भी आते थे। अपर्णा की बेटी ने कहा कि उन्हें कभी अपने पिता का प्यार नहीं मिला; रवि किशन घर जरूर आते लेकिन सिर्फ कुछ पल के लिए। वह कभी रवि के के साथ नहीं रही। उन्होंने आगे कहा, “मैंने उनसे कई बार बात की लेकिन उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की, पिछली बार मुझे 10 हजार की जरूरत थी, मैंने पैसे मांगे लेकिन उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए।” शेनेवा ने आगे कहा कि वह हीरोइन बनना चाहती थीं, लेकिन रवि किशन ने उनकी मदद नहीं की। वह लारा दत्ता के साथ एक फिल्म में नजर आ चुकी हैं। शेनेवा ने दावा किया कि यह फिल्म उन्हें रवि किशन की सिफारिश पर नहीं बल्कि ऑडिशन देकर मिली है। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे पिता रवि किशन से कोई मदद नहीं मिली।
महिला का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, अभिनेता और राजनेता रवि किशन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
और पढ़ें: विधानसभा में जूतों की माला…लोकसभा में चप्पलों की माला, इस नेता का प्रचार का अलग है अंदाज