विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम के दौरान दिया गया भड़काऊ भाषण
“जहां-जहां ये आपको दिखाई दें, मैं कहता हूं, अगर इनका दिमाग ठीक करना है तो एक ही इलाज है, वो है संपूर्ण बहिष्कार…आप इस बात से सहमत हो?” कुछ इस तरह के शब्द थे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) के। प्रवेश वर्मा ने ये बयान विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम ‘विराट हिंदू सभा’ के दौरान दिया है। दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में एक दलित युवक मनीष की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से राजनीति गलियारे में हलचल शुरू हो गई है। रविवार 9 अक्टूबर को दिलशाद गार्डन में हिंदू संगठनों की तरफ से एक विराट हिन्दू सभा का आयोजन किया गया था। इसमें पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने एक धर्म विशेष समुदाय का आर्थिक बहिष्कार करने का आह्वान किया। उन्होंने अपने भाषण में एक विशेष समुदाय के लोगों की रेड़ी, दुकान और रेस्टोरेंट से सामान ना खरीदने और उनका आर्थिक बहिष्कार करने की लोगों से अपील की।
Also read- मुस्लिमों को मिली उठक-बैठक के तोहफ़े के साथ चालान की भेंट…यहां पढ़े
उंगली दिखने वाले की उंगली नहीं, हाथ काट दो
रविवार को दिलशाद गार्डन में हुए कार्यक्रम ‘विराट हिन्दू सभा’ के आयोजकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। ‘विराट हिन्दू सभा’ के आयोजकों पर ऐसा आरोप है कि इस कार्यक्रम में कुछ वक्ताओं ने कथित तौर पर नफरती और भड़काऊ भाषण दिए थे।
इसी कार्यक्रम में शामिल हुए एक अन्य शख़्स जिनका नाम गुरू योगेश्वर बताया गया है उन्होंने कहा है कि, “अगर ऐसे लोग हमारे मंदिरों को उंगली दिखाएं, उनका उंगली मत काटो, उनका हाथ काटो. हम सब भी इसका ध्यान दें.”
आयोजकों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR
आर. सत्यसुंदरम डीसीपी (शाहदरा) का कहना है कि पुलिस से अनुमति ना लेने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद (VHP) समेत कई हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित किया गया था। इसी बीच VHP के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि उन्हें FIR के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।
दिल्ली पुलिस कर रही प्रारंभिक जांच
रविवार को दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम का डिटेल प्राप्त कर रही है तथा इसकी जाँच भी की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि इसके आयोजन के लिए कोई पहले कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी।