बीजेपी विधायक ने अपनी पार्टी को धमकी, मुझे पार्टी से निकाला गया तो कोरोना घोटाला कर दूंगा उजागर

BJP MLA Yatnal
Source- Google

कर्नाटक में बीजेपी के एक विधायक ने अपनी ही पार्टी को धमकी दी है और  उन्होंने ये धमकी पार्टी से निकालने पर राज्य में हुए भष्ट्राचार को मामले उजागर करने, पैसा लूटने और संपत्तियां बनाने को लेकर की है. दरअसल, कर्नाटक राज्य की विजयपुर सीट से बीजेपी विधायक यत्नाल ने अपनी ही पार्टी के चेतावनी दी है और कहा कि, अगर उन्हें पार्टी से निकाला गया तो वह उन लोगों के नाम सामने लाएंगे जिन्होंने पैसा लूटा और कई प्रॉपर्टियां बना लीं.

Also Read- BJP नेताओं ने गाजियाबाद DM को क्यों भेजे 700 रुपये, यहां समझिए क्या है पूरा मामला?

येदियुरप्पा सरकार पर लगाया ये आरोप 

बीएस येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ रुपए का गबन किया गया है. उन लोगों ने प्रत्येक कोरोना मरीज के लिए 8 से 10 लाख रुपए का बिल बनाया.” इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीएस येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ रुपये का गबन किया गया है. उन लोगों ने प्रत्येक कोरोना मरीज के लिए 8 से 10 लाख रुपए का बिल बनाया.

वहीं बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने अपनी ही पूरवर्ती सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उस समय हमारी सरकार थी, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता में किसकी सरकार थी. चोर तो चोर हैं. पाटिल ने यह भी आरोप लगाए कि येदियुरप्पा सरकार ने कोरोना महामारी के समय 45 रुपए के मास्क के दाम 485 रुपये रखे थे. यदुरप्पा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पाटिल ने आगे कहा, “बेंगलुरु में 10 हजार बेड्स की व्यवस्था की गई थी. इसके लिए किराए पर 10 हजार बेड मंगाए गए थे. मुझे जब कोरोना हुआ था तो मणिपाल अस्पताल ने पांच लाख 80 हजार रुपए मांगे थे. गरीब आदमी इतने पैसे कहां से लाएगा.”

सिद्धारमैया ने दी प्रतिक्रिया

इसी के साथ बीजेपी विधायक द्वारा अपनी ही पार्टी पर लगाए गये गंभीर आरोपों को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक के इन आरोपों ने हमारे पहले के सबूतों को और पुख्ता कर दिया है. बीजेपी सरकार ‘40% कमीशन सरकार’ थी. अगर हम बीजेपी विधायक यतनाल के आरोप पर विचार करें तो ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार हमारे अनुमान से 10 गुना बड़ा है. सीएम ने कहा कि बीजेपी के मंत्रियों का समूह जो हमारे आरोप पर हंगामा करते हुए सदन से बाहर आए थे वे अब कहां छिपे हैं?

पाटिल ने पीएम को लेकर कही ये बात 

वहीं पीएम मोदी के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए पाटिल ने कहा कि देश पीएम मोदी की वजह से बचा है. पाटिल ने कहा, “वो मुझे नोटिस दें और मुझे पार्टी से निकालने की कोशिश करें. मैं सभी को बेनकाब कर दूंगा. अगर हर कोई चोर बन जाएगा तो राज्य और देश को कौन बचाएगा? देश पीएम मोदी की वजह से बचा है.” सच कहा जाए तो सभी को डर में रखा जाना चाहिए. अगर हर कोई चोर बन जाएगा, तो राज्य और देश को कौन बचाएगा?” देश प्रधानमंत्री मोदी की वजह से बचा है. इस देश में अतीत में कई घोटाले हुए हैं. उन्होंने कोयला घोटाला से लेकर 2जी घोटाला तक का जिक्र किया.”

Also Read- कांग्रेस की क्राउड फंडिंग में इन 5 राज्यों से आया सबसे ज्यादा पैसा, जानें अभी तक…. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here