उत्तर प्रदेश में चुनाव (Uttar Pradesh Election) की तारीखों का ऐलान होते ही यहां राजनीतिक सरगर्मियां और तेज हो गई। सभी पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ गए। ऐसे में वार-पलटवार, तीखी बयानबाजी का सिलसिला भी बढ़ गया। वहीं इस बीच बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) जो अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं, उन्होंने इस बार सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर बड़ा हमला बोलते उन्हें राजनीतिक लोमड़ी बता दिया।
विधायक सुरेंद्र सिंह रविवार को जिला अस्पताल में एक मरीज कोल देखने के लिए गए थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र सिंह ने ओपी राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि कोई पार्टी बुलाए ये वहां चले जाते है। ये राजनैतिक परिपक्वता नहीं। ये तो गंगा में नहाकर गहड़े में नहाने जैसा है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि ओमप्रकाश राजभर भूले भटके चले गए हो तो फिर से गंगा में स्नान कर लें, पोखरे में नहाने की जरूरत नहीं पड़े
बीजेपी विधायक ने इस दौरान सीधा-सीधा बसपा-सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ये राजनीतिक पार्टी नहीं, शुद्ध तरीके से राजनीतिक बैंड पार्टी है। किसी का मुखिया अखिलेश यादव और मायावती है, तो किसी का राहुल गांधी। हर जगह बस परिवार ही नजर आता है।
इस दौरान जिला चिकित्सालय की व्यवस्था पर विधायक सुरेंद्र सिंह ने असंतुष्टि जताते हुए कहा है कि इस क्षेत्र में भी सुधार हुआ लेकिन बलिया की चिकित्सकीय व्यवस्था में अपेक्षाकृत सुधार नहीं हुआ। इसके लिए मैं अपने आप को जिम्मेदार मानता हूं। उन्होंने कहा कि भगवान ने चाहा तो बलिया भी वाराणासी की तरह हो जाएगा।