Home राजनीति फिर सुर्खियों में आए बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य, वक्फ बोर्ड का नोटिस देखकर बोले- ‘ऐसे कब्जा नहीं होने दूंगा’

फिर सुर्खियों में आए बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य, वक्फ बोर्ड का नोटिस देखकर बोले- ‘ऐसे कब्जा नहीं होने दूंगा’

0
फिर सुर्खियों में आए बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य, वक्फ बोर्ड का नोटिस देखकर बोले- ‘ऐसे कब्जा नहीं होने दूंगा’
Source: Google

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य (BJP MLA Balmukund Acharya) का नाम अक्सर विवादों से घिरा रहता है। इस बार भाजपा के फायरब्रांड नेता (BJP fire brand Balmukund Acharya) का नाम इमामबाड़े में जबरदस्ती की छापेमारी को लेकर सामने आया है। इस घटना से स्थानीय समुदायों में काफी तनाव पैदा हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बालमुकुंद आचार्य पर एक धार्मिक स्थल (इमामबाड़ा) में जाकर वहां अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। दरअसल शहर के बदनपुर इलाके में वक्फ बोर्ड का नोटिस बोर्ड (Waqf Board notice in Badanpur) लगाए जाने पर विधायक बालमुकुंद आचार्य नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि वह इस तरह का कब्जा नहीं होने देंगे। इस पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

और पढ़ें: Maharashtra: योगेंद्र यादव के भाषण के दौरान 40-50 लोगों ने मचाया हल्ला, मंच पर चढ़कर किया हंगामा, किसी तरह उन्हें बचाकर बाहर निकाला गया

दरअसल, शहर के बदनपुरा स्थित खारवाल कॉलोनी में खाली पड़ी जमीन पर वक्फ बोर्ड का साइनबोर्ड लगा दिया गया। इसकी जानकारी जब लोगों को हुई तो उन्होंने विरोध जताया। उन्होंने हवामहल विधायक आचार्य बालमुकुंद आचार्य को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर विधायक मौके पर पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

दोनों समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए- BJP MLA Balmukund Acharya controversy

लोगों ने विधायक को बताया कि रातों-रात वक्फ बोर्ड का बोर्ड लगाकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान दोनों समुदाय के लोग मौके पर जमा हो गए। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि वह किसी को भी इस तरह बोर्ड लगाकर जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे।

ऐसे कब्जा नहीं होने दूंगा

विधायक बालमुकुंद आचार्य (BJP MLA Balmukund Acharya) ने कहा कि मैं किसी को भी इस तरह का बोर्ड लगाकर जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने दूंगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही। विधायक ने कहा कि वक्फ बोर्ड ने अतिक्रमण करने के लिए रातों-रात साइन बोर्ड लगा दिया है। साइन बोर्ड अभी तक नहीं हटाया गया है। मैं इसे हटवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

विधायक के खिलाफ  फूटा लोगों का गुस्सा

इस समस्या के चलते लोगों ने गलता गेट थाने का घेराव कर दिया। विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य पर कुछ लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया। कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और लोगों को समझाया। इसके बाद थाने से लोगों को निकाला गया। इस संबंध में वक्फ शिया समुदाय के लोगों का कहना है कि जमीन का असली मालिक वक्फ बोर्ड (Waqf Board) है। वक्फ बोर्ड ने चार महीने पहले जमीन पर बोर्ड लगा दिया था। अतिक्रमण का कोई मामला नहीं है।

और पढ़ें: JP Nadda के बाद कौन संभालेगा बीजेपी की कमान, जानें कौन होगा अध्यक्ष और क्या है चुनाव प्रक्रिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here