बीजेपी पर उसकी विपक्षी पार्टी पहले से ही EVM संग छेड़छाड़ के आरोप लगाती आई है। अब रही सही कसर बीजेपी नेता के बेटे ने पोलिंग बूथ पर कब्ज़ा कर के निकाल ली है। दरअसल, गुजरात लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद पोलिंग बूथ हाईजैक करने का एक वीडियो सामने आया है। इसे देखकर हर कोई हैरान है और बीजेपी समेत चुनाव आयोग पर गैरजिम्मेदारी का आरोप लग रहा है। वीडियो में बीजेपी नेता के बेटे और पार्टी सदस्य विजय भाभोर ने गुजरात के दाहोद लोकसभा क्षेत्र के महिसागर के परथमपुर में पोलिंग बूथ को हाईजैक कर लिया और इस कृत्य को अपने सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम किया। बताया जा रहा है कि विजय भाभोर ने बूथ में घुसकर फर्जी वोटिंग कराई है।
नेता के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज
बीजेपी नेता के बेटे ने ईवीएम पर कब्जा कर इसका विडियो ऑनलाइन लाइव कर दिया। इस दौरान उसने काफी अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाबेन तावियाड ने कलेक्टर से शिकायत की है और चुनाव आयोग ने भी वहां तैनात अपने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद संबंधित इलाके के तहसीलदार की ओर से एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। महिसागर जिला कलेक्टर नेहा कुमारी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
Son of BJP leader and BJP member Vijay Bhabhor hijacked the poll booth in Dahod, Gujarat, live-streamed the entire incident on social media. Later deleted it.
According to the article below, it is alleged that he even abused the officials and allegedly did bogus voting with… pic.twitter.com/FdkB4unMEK— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 8, 2024
बीजेपी पर कांग्रेस का वार
कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी ने सवाल उठाया है कि क्या आम लोगों को इस तरह अपराध करने की आजादी है। अगर नहीं तो फिर पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। साथ ही कोंग्रेस ने मांग की है कि चुनाव आयोग महिसागर जिले के संतरामपुर के बूथ नंबर 220 (परथमपुर) पर दोबारा वोटिंग कराए। वहीं, वायरल वीडियो में आरोपी कहता नजर आ रहा है कि ‘ईवीएम वगैरह सब मेरे बाप का है।’
आपको बता दें कि, बीते दिन लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की 25 सीटों पर मतदान हुआ था। तीसरे चरण में गुजरात में वोट प्रतिशत 59.51 रहा और दाहोद में 58.66 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं बीजेपी ने दाहोद लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद जसवंत सिंह भाभोर को रिपीट किया था, तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रभा किशेर तवियाड को मैदान में उतारा है। हालांकि, मामला सामने आने के बाद कांग्रेस की लोकसभा कैंडिडेट प्रभा तवियाड की तरफ से आयोग को शिकायत भेजी जा रही है।
और पढ़ें: केजरीवाल के गले पड़ी एक और नयी मुसीबत,134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग के लगे आरोप