सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर छोटी सी छोटी गलती भी लोग झट से पकड़ लेते हैं और खासकर तब जब आप कोई जानी-मानी हस्ती हो। नेताओं से लेकर सेलिब्रिटीज तक लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं और उनकी हर चीज पर नजर भी रखते हैं। ऐसे में इन लोगों की गलती भी मिनटों में पकड़ में आ जाती हैं।
ऐसा कुछ बीजेपी के नेताओं के साथ भी हुआ। दरअसल, बीते दिन गुरुवार को योगी सरकार के एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की शुरूआत थीं। ये प्रोजेक्ट था नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का। दरअसल, जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास बीते दिन किया गया। इस मौके पर बीजेपी के कई नेताओं पर एक तस्वीर शेयर की, जो अलग वजह से चर्चाओं में आ गईं।
दरअसल, ऐसा दावा किया गया कि जेवर एयरपोर्ट बताकर जो फोटो शेयर की गई, वो असल में उसकी है नहीं। बल्कि वो तस्वीर तो चीन के बीजिंग एयरपोर्ट की बताई गई।
डिप्टी सीएम ने भी शेयर की थी ये फोटो
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अपने एक एयरपोर्ट की फोटो को शेयर करते हुए लिखा- ‘एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने साथ 35000 करोड़ रुपये का निवेश भी लाने जा रहा है। इससे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और क्षेत्र में विकास की गति भी तेज होगी।’ हालांकि बाद में उन्हें डिलीट कर दिया था।
इसके अलावा भी और कई नेताओं ने इस फोटोज को शेयर किया और इसे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बताया। लेकिन इन तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठाने लगे। वो इसे चीन का बीजिंग एयरपोर्ट बताते हुए नजर आए और बीजेपी को झूठी पार्टी बताया।
अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “भाजपा के झूठे काम की हर तस्वीर उधार है। फिर झूठा दावा करने वालों की कैसे ‘सोच ईमानदार’ है।”
जानिए क्या है सच्चाई?
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा किए जा रहे दावे सही है। जो एक फोटो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बताकर शेयर की जा रही है, वो बीजिंग दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ही है। यही वजह है कि ये फोटो शेयर करने के बाद बीजेपी नेता लोगों के निशाने पर आ गए।