उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त सभी पार्टियां पूरा जोर लगाती नजर आ रही हैं। सभी पार्टियों के तमाम नेता लगातार लोगों के घर घर जाकर प्रचार करने में जुटे हैं। बीजेपी प्रत्याशी राकेश सचान एक गांव पहुंचे। यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिस दौरान बीजेपी नेता ने ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है।
सोशल मीडिया पर राकेश सिचान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि हार्ट अटैक और जुकाम बुखार से मरने पर सरकार की तरफ से कोई भी मुआवजा नहीं मिलता। इसके बाद आगे जो कुछ बीजेपी नेता ने कहा वो काफी हैरान करने वाला है।
राकेश सिचान कहते हैं कि मृतक के शरीर में मोटी सुई चुभा दो और सांप की तरह काटने का निशान बना दो। उन्होंने आगे ये भी कहा कि मैं थाने की रिपोर्ट और पीएम रिपोर्ट में संदिग्ध लिखवाकर 5 लाख रुपये दिलवा दूंगा। बीजेपी प्रत्याशी आगे ये भी कहते हैं कि पहले कई ऐसे ही कई लोगों को रुपये दिलवाए हैं।
बता दें कि राकेश सचान कानपुर देहात की भोगनीपुर सीट से उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने उनको यहां से टिकट दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये वीडियो रविवार का है, जब राकेश सचान डोर टू डोर प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। तब वो वो मृतक के घर भी पहुंचे और बुजुर्ग के परिवार ने बीमा की रकम दिलवाने का आग्रह किया। जिस पर राकेश सचान कहते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने पर राकेश सचान ने ऐसा किसी भी बयान देने की बात से इनकार कर दिया।