BJP leader Gulfam Singh Yadav murder: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने राजनीतिक गलियारों से लेकर प्रशासन तक को झकझोर कर रख दिया। जिले के दबथरा गांव में दिन-दहाड़े बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई। इस निर्मम हत्याकांड ने इलाके में तनाव फैला दिया है और पुलिस प्रशासन को हत्यारों की तलाश में जुटा दिया है।
हत्या का खौफनाक तरीका (BJP leader Gulfam Singh Yadav murder)
सोमवार को 70 वर्षीय गुलफाम सिंह यादव अपने घर के पास बैठे थे, तभी बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे। उन्होंने पहले गुलफाम सिंह से बातचीत करने की कोशिश की और फिर अचानक उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन घोंप दिया। जब तक वे कुछ समझ पाते, हमलावर तेजी से मौके से फरार हो गए। इस हमले के बाद गुलफाम सिंह अचेत होकर गिर पड़े। परिजनों ने तुरंत उन्हें गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटनास्थल पर पुलिस का त्वरित एक्शन
बीजेपी नेता की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया। पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेजा गया और मौके से बरामद साक्ष्यों की जांच की गई। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अहम सुराग इकट्ठा किए। पुलिस को वहां से एक नीडल और एक हेलमेट बरामद हुआ, जिससे मामले को सुलझाने में मदद मिल सकती है।
प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और पुलिस की जांच
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने पहले गुलफाम सिंह से हाथ मिलाया और उनके पैर भी छुए, जिससे किसी को उन पर शक नहीं हुआ। इसके बाद अचानक एक हमलावर ने उनके पेट में इंजेक्शन घोंप दिया और तेजी से वहां से भाग निकले।
संभल के एसपी केके बिश्नोई और सीओ दीपक तिवारी ने घटना स्थल का दौरा किया और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और कुछ अहम सुराग मिलने का दावा किया है। एसपी बिश्नोई ने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी।
राजनीतिक हलकों में हलचल
बीजेपी नेता की हत्या से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। गुलफाम सिंह यादव लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे थे। वर्ष 2004 में उन्होंने गुन्नौर विधानसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। इसके अलावा, वह आरएसएस के जिला कार्यवाह, बीजेपी के जिला महामंत्री और पश्चिमी यूपी में बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे। उनके बेटे दिव्य प्रकाश संभल जिले के जनाबई ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं।
हत्या का कारण: राजनीतिक रंजिश या कुछ और?
मृतक के परिजनों का कहना है कि इस हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश हो सकती है। गुलफाम सिंह यादव का राजनीतिक कद बड़ा था और कई लोगों से उनकी प्रतिद्वंद्विता थी। पुलिस इस एंगल के साथ-साथ अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है।
इलाके में दहशत, पुलिस पर सवाल
इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग भयभीत हैं और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आधा दर्जन से अधिक टीमें गठित की हैं और जांच तेज कर दी गई है।
जल्द होगा खुलासा?
संभल पुलिस का दावा है कि इस मामले में उन्हें कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच से भी हत्यारों के खिलाफ सबूत जुटाने में मदद मिलेगी। फिलहाल, पुलिस की टीमें पूरी तरह से हत्यारों की तलाश में जुटी हुई हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का आश्वासन दे रही हैं।