यूपी विधानसभा चुनाव अब बस होने को है ऐसे में अलीगढ़ शहर से बीजेपी के प्रत्याशी के नाम पर कंफ्यूजन बनी हुई है। आखिर में बीजेपी ने अलीगढ़ शहर के उम्मीदवार का नाम ऐलान कर दिया गया। सिटिंग एमएलए संजीव राजा का पार्टी ने टिकट काटकर उनकी पत्नी मुक्ता राजा को इस बार टिकट दिया है।
मुक्ता राजा अलीगढ़ शहर से हैं बीजेपी प्रत्याशी
मुक्ता राजा अलीगढ़ से बीजेपी विधायक संजीव राजा की पत्नी हैं। करीब करीब 22 साल पुराने एक केस में कोर्ट ने संजीव राजा को दो साल की सजा सुनाई। इस फैसले के खिलाफ राजा ने हाई कोर्ट में अपील दायर की हुई है।
2017 के विधानसभा चुनाव में मुक्ता राजा ने अपने पति संजीव राजा का साथ दिया था और पूरे चुनाव में जोड़ी रही और अब संजीव राजा की जगह मुक्ता राजा को इस बार मौका दिया है।
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी। फिर 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवे, 3 मार्च को छठे और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होने हैं। मतगणना 10 मार्च को होगी।