उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ महीनों का ही वक्त रह गया। इन चुनावों को लेकर एकदम एक्टिव मोड़ में नजर आने लगी है। सत्ता में वापसी के लिए पार्टी के सभी नेता पूरी ताकत लगाते नजर आ रहे है। अभी बीते दिनों बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री काशी में थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सबसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया।
काशी के बाद अब अयोध्या में भी बीजेपी के मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा लगने जा रहा है। दरअसल, आज यानी 15 दिसंबर को बीजेपी शासित राज्यों के सीएम अयोध्या में एक साथ जुटेंगे। वो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे। इस दौरान 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और तीन डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। राम मंदिर पर आए ऐतिहासिक फैसले के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब जेपी नड्डा और सभी मुख्यमंत्रियों एक साथ अयोध्या आएंगें।
अयोध्या दौरे के दौरान सीएम और डिप्टी सीएम हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे और राम जन्मभूमि पर पूजा-अर्चना भी करेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान हिमाचल प्रदेश,अरुणाचल, मध्य प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा और गोवा के सीएम और बिहार के दो उपमुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश के एक उपमुख्यमंत्री भी रामनगरी अयोध्या आएंगे। खबरों के मुताबिक सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, कर्नाटक और पुडुचेरी के सीएम की भी अयोध्या पहुंचने की संभावनाएं हैं।
इससे पहले सीएम बीजेपी शासित राज्यों के सीएम वाराणसी में भी मौजूद थे, जब पीएम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को देश को समर्पित किया। वहीं मंगलवार को पीएम मोदी ने इन सभी मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक भी वाराणसी की। मीटिंग में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने प्रदेश में जारी विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।