बिहार: शिक्षक अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस ने लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

0
346
बिहार: शिक्षक अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस ने लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

बिहार में भले ही सत्ता बदल गई लेकिन युवाओं के हालात आज भी वैसे ही दिख रहे है। पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बवाल बढ़ गया। ऐसे में पुलिस ने अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां भांजी।

दरअसल, बिहार के पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाई गई। इन अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया था। सातवें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में में CTET और BTET के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किए जाने पर गुस्साएं छात्रों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान एडीएम ने प्रदर्शनकारी पर भांजी लाठियां

प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक छात्र हाथ में तिरंगा लिए हुए नजर आ रहा है। उस पर पुलिस लाठियां भांज रही है। इसके अलावा ये भी देखा गया कि एडीएम ने प्रदर्शनकारी को तिरंगा पकड़ने वाले हाथ पर ही डंडा मारा। जबकि पिटाई के बीच ही दूसरे पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी से तिरंगा छिन लिया। इसके अलावा छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर भी पीटा।

तिरंगे के अपमान पर एडीएम घिरे

वहीं प्रदर्शनकारी पर लाठियां बरसाते एडीएम मीडिया से भी उलझते हुए नजर आए। इस दौरान तिरंगे के अपमान को लेकर भी मीडिया ने एडीएम से सवाल किया तो वे वहां से बचकर निकल गए। ऐसे वीडियो सामने आने के बाद बिहार पुलिस सवालों के कटघरे में खड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here