बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी संग जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद पहली बार बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जेडीयू को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा ही अपमानित किया। अभी तक की जुटाई गई जानकारी के मुताबिक, जेटीयू और महागठबंधन के दरम्यान नई सरकार की रूररेखा तय कर ली गई है।
नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी। इस दौरान नीतीश ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने पर कहा कि सभी का ये निणर्य है कि ”हम लोगों को NDA छोड़ देना चाहिए। जैसे ही NDA छोड़ने का फैसला सब लोगों ने किया, तो हमने उसी को स्वीकार कर लिया।
जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूटा
बताते चले कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। साथ ही 160 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा किया है। अपना इस्तीफा राज्यपाल को देने के बाद नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं।
बुधवार को होगा शपथ ग्नहण समारोह
बता दें कि कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि महागठबंधन ने नीतीश कुमार को नेता मान लिया है। अब ऐसे में सीएम की महागठबंधन के साथ बैठक होगी। शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को किया जाएगा। हालांकि जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमें खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया है।