Bihar CBI Raid: आरजेडी के चार बड़े नेताओं पर सीबीआई की छापेमारी, राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप

By Pradeep Bandooni | Posted on 24th Aug 2022 | राजनीति
Bihar CBI Raid, CBI Raid on RJD big leaders,

बिहार में महागठबंधन की सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है। लेकिन इससे पहले ही सीबीआई ने आरजेडी के नेताओं पर शिकंजा कसा है। सीबीआई ने चार बड़े नेताओं के यहां रेड मारी है। नौकरी घोटाले में कथित लैंड स्कैम को लेकर छापेमारी की गई है।

दरअसल, बिहार में महागठबंधन वाली सरकार बन चुकी है। ऐसे में आज यानि बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। हालांकि इससे पहले ही सीबीआई ने आरजेडी के चार बड़े नेताओं के घर रेड मारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरजेडी सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद के अलावा MLC सुनील सिंह और सुबोध राय के ठिकानों पर भी सीबीआई की टीमें पहुंची हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि सीबीआई ने नौकरी घोटाले में कथित जमीन को लेकर छापेमारी की है।

बिहार में तीसरी बार रेड

गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई ने बिहार में तीसरी बार रेड मारी है। जबकि इससे पहले भी सीबीआई ने आरजेडी के पूर्व विधायक और लालू यादव के ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार किया था। साथ ही उनके ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी।

 MLC सुनील सिंह का बीजेपी पर आरोप

वहीं सीबीआई के छापे पर MLC सुनील सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए रेड को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि ये जानबूझकर किया जा रहा है जिसका कोई मतलब नहीं है। वे छापेमारी इसलिए करवा रहे है कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में खड़े हो जाएंगे।

नौकरी देने के बदले जमीन मांगने का आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक, ये कथित मामला साल 2004-2009 के रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा है। सीबीआई रेड इसलिए हो रही है क्योंकि आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे, उस वक्त नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था। कहा जा रहा है कि नौकरी के बदले में जमीन इसलिए ली जाती थी क्योकि पैसे लेने में रिस्क था। कहा ये भी जा रहा है कि ऐसे गैर कानूनी काम को अंजाम देने के लिए लालू के समय में रहे OSD भोला यादव को ही जिम्मेदारी दी गई थी।

RJD सांसद अशफाक करीम के घर भी सीबीआई की दबिश

वहीं जानकाारी मिली है कि सीबीआई ने आरजेडी सांसद अशफाक करीम के घर पर भी दबिश दी है। सीबीआई ये छापेमारी भी जमीन घोटाले के संबंध में बताई जा रही है।

सीबीआई नहीं ये बीजेपी की छापेमारी: मनोज झा

सीबीआई की रेड पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा ये ईडी, आईटी या सीबीआई की छापेमारी नहीं, बल्कि ये बीजेपी की छापेमारी है। क्योंकि ये एजेंसियां अब बीजेपी के अधीन काम करती हैं।

CBI रेड पर आरजेडी का आरोप, पहले ही शक था

बता दें कि सीबीआई की इस रेड के बाद राजनीतिक उथल-पुथल मच गई है। ऐसे में कई समर्थक निर्दलीय एमएलसी समेत कई नेता सुनील सिंह के आवास पर पहुंच गए। अब सीबीआई की दबिश के बाद आरजेडी नेताओं का आरोप है कि उन्हें पहले ही शक था कि सीबीआई और ईडी ऐसा कर सकती है, क्योंकि आज ही महागठबंधन वाली नीतीश-तेजस्वी सरकार का फ्लोर टेस्ट भी है। ऐसे में RJD का ये भी आरोप है कि सदन में नेताओं को पहुंचने से रोकने के लिए ये छापेमारी हो रही है।

Pradeep Bandooni
Pradeep Bandooni
प्रदीप एक समर्पित लेखक हैं, जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करते हैं। प्रदीप पॉलिटिक्स, हेल्थ, एंटरटेनमेंट, विदेश, राज्य की खबरों, पर एक समान पकड़ रखते हैं। यह नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करते हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.