हैदराबाद में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता पर कड़ी कार्रवाई हुई है। विवादित बयान मामले में पार्टी ने तेलंगाना से विधायक टी राजा सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही टी राजा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। बीजेपी ने टी राजा सिंह से 10 दिन में जवाब मांगा है। इसके अलावा बीजेपी विधायक टी राजा के खिलाफ जांच भी बिठाई गई है। साथ ही विधायक टी राजा सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
दरअसल, बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की थी। टी राजा के विरोध में सोमवार देर रात हैदराबाद में सैंकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और बीजेपी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। ऐसे में विधायक को लेकर विरोध बढ़ता देख पुलिस ने मंगलवार की सुबह धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में बीजेपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया।
टी राजा ने मोहम्मद पैगंबर पर की विवादित टिप्पणी
ये पूरा विवाद एक वीडियो से जुड़ा हुआ है। बीजेपी नेता टी राजा सिंह ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की टिप्पियों पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, ”एक कॉमेडियन है जो थर्ड क्लास कॉमेडी करता है और हिंदुओं, बीजेपी के बड़े अधिकारियों को टारगेट करता है। भगवान रामचंद्र और सीता मैया के बारे में अपशब्द कहता है…।”
वीडियो में अपशब्द भाषा का किया प्रयोग
बीजेपी विधायक पर आरोप है कि इस वीडियो में उन्होंने अपमानजनक टिप्पणियां की है। इस वीडियों में उन्होंने कई अपशब्द भी कहे हैं, ”जो जिस भाषा में सुनेगा, उसे टी राजा सिंह उसी भाषा में जवाब देगा। मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था, लेकिन इसकी वजह है कि एक व्यक्ति ने मेरे राम और मेरी सीता माता के बारे में अपशब्द कहे और हमारे भगवानों पर कॉमेडी की। इसलिए आज मजबूरन मुझे भी ये कॉमेडी करनी पड़ रही है।”
#Hyderabad – पैगंबर पर विवादित बयान के बाद #BJP विधायक #TRajaSingh गिरफ्तार।#MunawarFaruqui @TigerRajaSingh @TelanganaCMO @TelanganaCOPs pic.twitter.com/KDHQWwcycc
— Nedrick News (@nedricknews) August 23, 2022
#Hyderabad – पैगंबर पर विवादित बयान के बाद #BJP विधायक #TRajaSingh गिरफ्तार।#MunawarFaruqui @TigerRajaSingh @TelanganaCMO @TelanganaCOPs pic.twitter.com/KDHQWwcycc
— Nedrick News (@nedricknews) August 23, 2022
ये है पूरा मामला
बता दें कि हैदराबाद में मोहम्मद पैगंबर पर विवादित बयान देने के बाद ये मामला इतना गर्मा गया पुलिस ने तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। उन पर ये आरोप है कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जारी अपने बयान में पैंबम्बर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है।