कोलकाता नगर निगम चुनाव के चुनाव के नतीजे बीते दिन सामने आ गए है। इन चुनावों में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस ने कमाल किया। चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद अगले दिन ही बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बुधवार सुबह गृह मंत्री के दिल्ली स्थित आवाज पर राज्यपाल धनखड़ उसने मिलने पहुंचे। दोनों के बीच ये मुलाकात करीब 45 मिनटों तक चली।
इस दौरान दोनों के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकार नहीं मिली। हालांकि बताया जा रहा है इस मुलाकात के दौरान दोनों ने बंगाल के ताजा राजनीतिक हालात समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल ने गृह मंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की है।
मंगलवार को ही कोलकाता नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आए, जिसमें एक बार फिर से बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी TMC बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब हुई। कोलकाता के 144 वार्डों में से 134 पर पार्टी ने जीत हासिल की, जबकि बाकी पार्टियां 10 सीटों पर ही सिमटकर रह गई। जिनमें से 3 पर बीजेपी, दो पर माकपा, दो पर कांग्रेस और बाकी तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई।
अब कोलकाता नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद अगले दिन ही राज्यपाल की गृह मंत्री के साथ हुई इस बैठक को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें कि राज्यपाल धनखड़ हाल के दिनों में कई बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं।
गौरतलब है कि कोलकाता नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी की तरफ से लगातार हिंसा के आरोप लगाए जा रहे है। पार्टी ने चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती करने की मांग कोलकाता हाईकोर्ट से लेकर चुनाव आयोग तक से की थी, लेकिन बीजेपी की ये मांग खारिज हो गई। अब चुनाव में TMC को मिली प्रचंड जीत के बाद भी पार्टी की तरफ से वोटिंग में धांधली होने के आरोप लगाए जा रहे है।चुनाव रद्द किए जाने की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में भी मामला फिलहाल लंबित है, जिस पर 23 दिसंबर को सुनवाई होगी।