क्या राजस्थान में भी एक बाबा बन सकते है मुख्यमंत्री… क्या योगी आदित्यनाथ के चेले बाबा बालकनाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है… क्या राजस्थान में भी चलेगा एक बाबा का डानक्का… अब बाबा बालकनाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा या उप-मुख्यमंत्री ये बात तो केवल मोदी जी जानते है.. लेकिन इससे अलग बाबा बालकनाथ काफी चर्चा में बने हुए है. कुछ लोगों का अनुमान है कि बाबा बालकनाथ को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली मिलने बुलाया था. कुछ लोगों का कहना है कि अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ को जब अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था तभी से तय है कि बाबा बालकनाथ को ही राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. अब ये देखने की बात है की आगे क्या होगा?
और पढ़ें : राजस्थान: BJP से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली रवींद्र भाटी की कहानी
डीएसपी को धमकाने का हुआ था वीडियो वायरल
बाबा बालकनाथ को राजस्थान का योगी कहा जा रहा है, जो एक DSP को धमकाने के मामले में चर्चा में आए थे. ये बात उस समय की है जब डीपीएस ने बीजेपी के कार्यकताओं को हिरासत में लिया था. जिसके बाद पुलिस थाने जाकर बाबा में डीएसपी को धमकाते हुए कहा था कि मेरा नाम याद रखना… तीन लोग मेरी लिस्ट में हैं, एक यहां का विधायक, दूसरा पुराना SHO, अब तुम मेरी लिस्ट में हो… इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था.
कौन है ये बाबा बालकनाथ
राजस्थान के योगी कहे जाने वाले बाबा बालकनाथ 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद के रूप में चुने गए. कांग्रेस के नेता भंवर जितेंद्र सिंह को हराने वाले बाबा बालकनाथ ओबीसी वर्ग के है. बाबा बालकनाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं. योगी आदित्यनाथ के चेले कहे जाने वाले, बालकनाथ को महंत चांद नाथ योगी ने 2013 में अपना उत्तराधिकारी बनाया था. जो रोहतक मठ या गद्दी के महंत है. अपनी हाजिर जवाबी से चर्चित बाबा को बीजेपी अब की बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बना सकती है. राजस्थान की सत्ता के लिए यह एक मजबूत दावेदार है.
तिजारा विधानसभा से बाबा को मिली थी सीट
हम आपको बता दें कि बीजेपी ने बाबा बालकनाथ को विधानसभा चुनाव में एमपी वाला फार्मूला अपनाते हुए तिजारा विधानसभा की सीट दी. जिससे लेकर बीजेपी में विरोध भी देखने को मिल था, क्योंकि बाबा बालकनाथ को विधानसभा सीट मिलने से बीजेपी के कई नेता नाखुश थे. लेकिन इसके बाद भी राजस्थान में बीजेपी से मुख्यमंत्री के लिए बाबा बालकनाथ एक मजबूत दावेदार है. जो लगातार चर्चा में बने रहते है साथ ही इन्हें योगी आदित्यनाथ का करीबी मानना जाता है.
और पढ़ें : Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में चला मोदी मैजिक, बीजेपी को मिला बहुमत