समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता माने जाने वाले आजम खान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। जेल में ही रहकर आजम खान चुनाव लड़ेंगे। मंगलवार को समाजवादी पुार्टी की तरफ से रामपुर जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। सपा ने शहर विधानसभा सीट से सांसद आजम खां को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा। आजम खान इस सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं।
आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी सपा की टिकट से चुनाव लड़ते नजर आएंगे। समाजवादी पार्टी ने उन्हें स्वार टांडा से चुनाव का टिकट दिया है। वैसे तो इस सीट से अबदुल्ली आजम पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। 2017 विधानसभा चुनाव में भी सपा ने उन्हें यहां से अपना प्रत्याशी बनाया था और वो जीते भी थे। लेकिन उम्र पूरी नहीं होने की वजह से हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम का निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया था। अब सपा ने उन्हें दोबारा प्रत्याशी बनाया है।
साथ ही सपा ने चमरौआ और मिलक सुरक्षित सीट से पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है। चमरौआ सीट से आजम खान के करीबी मौजूदा विधायक नसीर अहमद खान एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। मिलक सुरक्षित सीट से सपा ने पूर्व विधायक विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बिलासपुर विधानसभा सीट से अमरजीत सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
बता दें कि रामपुर जिले में दूसरे फेज में मतदान होने हैं। 21 जनवरी के लिए सेकेंड फेज का नामांकन शुरू हो जाएंगे। वहीं 14 फरवरी को वोटिंग है।