Home राजनीति आवध ओझा ने ज्वॉइन की आम आदमी पार्टी, सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज, किसी ने तारीफ की तो किसी ने किया ट्रोल

आवध ओझा ने ज्वॉइन की आम आदमी पार्टी, सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज, किसी ने तारीफ की तो किसी ने किया ट्रोल

0
आवध ओझा ने ज्वॉइन की आम आदमी पार्टी, सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज, किसी ने तारीफ की तो किसी ने किया ट्रोल
Source: Google

Avadh Ojha AAP: शिक्षा जगत की जानी-मानी हस्ती अवध ओझा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने की घोषणा की। इस कदम के साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि वह AAP के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) लड़ेंगे। ओझा के पार्टी में शामिल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं और लोग दो गुटों में बंट गए। इसके अलावा राजनीति में प्रवेश करने के बाद उन्होंने सोशल साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी पोस्ट किया।

और पढ़ें: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस जारी: शिंदे को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? BJP से की बड़ी डील! 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal) और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (AAP Senior Leader Manish Sisodia) ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। केजरीवाल ने कहा कि अब वह AAP का हिस्सा हैं और पार्टी के निर्देशानुसार काम करेंगे। हालांकि, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय पर वह समय आने पर और अधिक जानकारी देंगे।

आधिकारिक पोस्ट पर ओझा का संदेश- Avadh Ojha AAP

आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अवध ओझा ने एक पोस्ट के माध्यम से अपने समर्थकों और आलोचकों दोनों को संदेश दिया। उन्होंने लिखा, “सबका धन्यवाद! जो बधाई दे रहे हैं, वो राजा हो जाएं और जो गाली दे रहे हैं वो महाराजा हो जाएं। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता भाई और बहन द्वारा दिए गए प्रेम और सम्मान का आजीवन ऋणी रहूंगा। जय हिंद, शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा, वो दहाड़ेगा।” यह पोस्ट आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से भी साझा किया गया।

Awadh Ojha joined Aam Aadmi Party, Delhi Politics
Source: Google

केजरीवाल ने की ओझा सराहना

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा (Avadh Ojha Politics Entry) शिक्षा के क्षेत्र में देश का जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने लाखों युवाओं और बच्चों को शिक्षा दी है और रोजगार के लिए तैयार किया है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि वे ओझा के वीडियो देखते हैं, जिनमें वे युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके जीवन को सुधारने के तरीकों के बारे में बताते हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की उम्मीद

केजरीवाल ने आगे कहा, “जब भी हम किसी को पार्टी में शामिल कराते हैं, तो हम यह कहते हैं कि उनके आने से आम आदमी पार्टी और भी मजबूत होगी। आज मैं कह सकता हूं कि ओझा के आने से देश में शिक्षा मजबूत होगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम कर रही है। जब ओझा पार्टी के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे, तो इससे देश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।”

Awadh Ojha joined Aam Aadmi Party, Delhi Politics
Source: Google

ओझा ने आप के काम से प्रभावित होकर पार्टी जॉइन की

ओझा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर वह आप में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो इसे पीएगा वह दहाड़ेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन कहते थे कि देश के अच्छे दिमागों को दो क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहिए, एक शिक्षा और दूसरा राजनीति।

लोगों ने की खिंचाई

आप में शामिल होने के बाद अवध ओझा इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगे। उन्हें ट्रोल करने वालों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए। वहीं, कई लोगों ने उनके समर्थन में भी पोस्ट किए। ओझा के आप में शामिल होने पर सत्यार्थ तिवारी ने कहा कि भाजपा इतनी गरीब हो गई क्या, जो अवध ओझा को 100 करोड़ नहीं दे पाई। तिवारी ने कहा कि ओझा ने कहा था कि निर्दलीय लडूंगा, लेकिन अगर कोई 100 करोड़ देगा तो कोई पार्टी ज्वाइन कर सकता हूं। दिल्ली की जनता कैसे झेलेगी इन महाशय को?

और पढ़ें: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार, CM का नाम तय करने में देरी क्यों?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here