मतदान की तारीख नजदीक आते आते उत्तर प्रदेश चुनावों (Uttar Pradesh Election) की जंग तेजी होती चली जा रही है। सभी पार्टियां इस वक्त उम्मीदवारों का चयन करने से लेकर प्रचार अभियान (Uttar Pradesh Election Campaign) तक में जुटी हुई हैं। इस बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग भी लगातार तेज हो रही हैं। इस बीच यूपी चुनाव में मैदान में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी उतरे हुए हैं। वो बीजेपी (BJP) समेत तमाम पार्टियों को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं।
ओवैसी ने अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर बड़ा हमला बोलते हुए सपा को वॉशिंग मशीन तक बता दिया। दरअसल, बीते कुछ दिनों से बीजेपी के कई बड़े नेता सपा में जा रहे हैं। हाल ही में सपा ने बीजेपी में बड़ी सेंध मारते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई बड़े नेताओं को अपने पाले में लेकर आई। इसके अलावा बीजेपी नेताओं का सपा ज्वॉइन करने का सिलसिला अभी भी जारी है।
हाल ही में मुखिया गुर्जर भी बीजेपी से सपा में आए। पार्टी ने उन्हें अमरोहा जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से टिकट भी दिया। बीजेपी नेताओं के यूं सपा में आने को लेकर ही अब ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा।
AIMIM पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे वॉशिंग मशीन बताया। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘सपा एक वाशिंग मशीन है, जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं। मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये। उम्मीद है के मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके ‘सामाजिक न्याय’ के लिए अपनी ‘जवानी क़ुर्बान’ करेंगे। बाकी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ़ हम पर लगेगा।’
सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं।मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये। उम्मीद है के मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके ‘सामाजिक न्याय’ के लिए अपनी ‘जवानी क़ुर्बान’ करेंगे।बाक़ी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ़ हम पर लगेगा https://t.co/jLBHjOWclk
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 21, 2022
गौरतलब है कि यूपी चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत 10 फरवरी से होगी। यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी, जबकि अंतिम चरण के लिए मतदान 7 मार्च को। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।