'…तो 50 रुपये में मुहैया कराएंगे शराब', BJP नेता ने जनता से किया अजब ही वादा!

'…तो 50 रुपये में मुहैया कराएंगे शराब', BJP नेता ने जनता से किया अजब ही वादा!

चुनावों में जीत हासिल और सत्ता तक पहुंचने के लिए अक्सर ही नेता जनता से तमाम तरह के वादे करते रहते हैं। लेकिन इस बीच आंध्र प्रदेश के एक नेता ने एक ऐसा अजब-गजब वादा कर दिया है, जिसको लेकर वो सुर्खियों में आ गए। मंगलवार को आंध्र प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष सोमू वीरराजू ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक अजीबो-गरीब वादा लोगों से कर दिया।

इस दौरान उन्होंने पार्टी को 1 करोड़ वोट देने के बदले में 70 रुपये में शराब मुहैया कराने की बात कही। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के लिए एक करोड़ वोट दीजिए… हम आपको 70 रुपये में शराब मुहैया कराएंगे।

इतना ही नहीं आगे उन्‍होंने ये भी कहा कि अगर हमारे पासे और ज्यादा पैसे बचें, तो हम 50 रुपये में बी शराब मुहैया करा देंगे। आगे बीजेपी अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने राज्‍य सरकार पर लोगों को खराब गुणवत्‍ता की शराब मुहैया कराने के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्‍य में करीब एक करोड़ लोग ऊंची दरों पर शराब खरीद रहे हैं। उन्‍होंने 2024 में बीजेपी के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी उन्‍हें सस्‍ती दरों पर शराब मुहैया कराएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here