लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी घमासान चरम पर है। चुनाव के वक्त नेताओं द्वारा दाखिल किए जाने वाले हलफनामों की खूब चर्चा होती है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कुल संपत्ति को लेकर भी खबर सामने आ रही है। आधुनिक भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। साथ ही शाह ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। दाखिल चुनावी हलफनामे में अमित शाह की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। अमित शाह और उनकी पत्नी के पास फिलहाल कुल 65.67 करोड़ रुपये की संपत्ति है। सबसे खास बात ये है कि पिछले 5 सालों में अमित शाह की संपत्ति 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने हलफनामे में अपनी संपत्ति 30.49 करोड़ रुपये बताई थी।
अमित शाह की चल-अचल संपत्ति
अमित शाह के पास कुल 20.23 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इन संपत्तियों में नकदी, बैंक बचत, जमा, विरासत में मिली संपत्ति और सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं। अमित शाह ने शेयर बाजार में करीब 17.46 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उनके पास 72.87 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण भी हैं।
अमित शाह के पास 16.31 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके पास प्लॉट, मकान, कृषि भूमि भी है। भाजपा उम्मीदवार के पास आश्रम रोड, थलतेज, गांधीनगर, वडनगर, दस्कारोई में संपत्ति है। वहीं, सोनल शाह के पास अलग-अलग जगहों पर करीब 6.55 करोड़ रुपये की संपत्ति भी है।
शाह के पास नहीं है कोई कार
गृह मंत्री द्वारा दाखिल हलफनामे के मुताबिक उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है। उनकी पत्नी सोनल शाह के पास करीब 22.46 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इस संपत्ति में बैंक जमा, नकदी, बैंक बचत, स्टॉक निवेश के अलावा 1.10 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के आभूषण शामिल हैं।
अमित शाह के निवेश
नामांकन के दौरान अमित शाह द्वारा दाखिल चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अमित शाह ने करीब 180 सूचीबद्ध कंपनियों में निवेश किया है। इनमें से 80 कंपनियों में सोनल शाह का भी निवेश है। अमित शाह की कई कंपनियां जैसे एमआरएफ (1.13 करोड़ रुपये), कोलगेट-पामोलिव (1.1 करोड़ रुपये), प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर (0.96 करोड़ रुपये), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.4 करोड़ रुपये) और एबीबी इंडिया (0.7 करोड़ रुपये) व्यापारिक हिस्सेदारी भी है।
और पढ़ें: 71 साल के पूर्व मंत्री का अनोखा प्रचार, घोड़े पर सवार होकर मांग रहे वोट!