गोवा में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर यहां की सियासत गर्माने लगी है। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे विधायकों के इस्तीफे और एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में जाने खबरें आम होती जा रही है। इस बीच बीजेपी को गोवा में चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगा।
दरअसल, गोवा बीजेपी की अलीना सलदान्हा ने पार्टी के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि मैं इसलिए इस्तीफा दे रही हूं, क्योंकि बीजेपी वो पार्टी अब नहीं रही, जिसको मैनें ज्वॉइन किया था। अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए अलीना अलीना कहा कि, बीजेपी में दिवंगत मथानी सल्दान्हा आए थे। उनका निधन हुआ, जिसके बाद उनकी जगह लेते हुए पार्टी में कदम रखा। लेकिन अब ये पार्टी पहले जैसी नहीं रही। अब ऐसा लगता है कि पार्टी अपने सारे सिद्धांत भूल गई।
माना तो ये भी जा रहा है कि अलीना विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी का साथ भी छोड़ देगी और कोई दूसरी पार्टी ज्वॉइन कर सकती है। उन्होंने कहा कि कई पार्टी के बड़े नेता उनसे संपर्क में हैं और वो अपने सपोर्टस के साथ बातचीत कर इस पर फैसला करेगी कि वो अब किस पार्टी में जाए। वहीं अलीना सलादान्हा के इस्तीफे के बाद राज्य विधानसभा में विधायकों की संख्या कम होकर 35 पर पहुंच गई। बीते दिन ही गोवा सरकार में मंत्री मिलिंद नाइक भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वो राज्य के शहरी विकास मंत्री थे। उन पर यौन शोषण लगाए गए है।
बुधवार को गोवा कांग्रेस ने सार्वजनिक रूप से बीजेपी विधायक मिलिंद नाइक के कथित सेक्स स्कैंडल में शामिल होने के आरोप लगाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से उन्होंने एक वीडियो देखी, जो इस मामले मेंनाइक की संलिप्तता को साबित करता है। इन आरोपों के बाद विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।