बीते कुछ दिनों से यूपी में विकास परियोजनाओं का क्रेडिट लेने की होड़ मची है। दरअसल, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की तमाम विकास परियोजनाओं को अपने कार्यकाल का प्रोजेक्ट बताते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ अखिलेश ने एक बार फिर से किया है। सपा प्रमुख ने इस बार वाराणसी के अमूल दूध प्लांट को समाजवादी पार्टी का प्रोजेक्ट बताया।
दरअसल, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अमूल दूध के प्लांट का शिलान्यास किया। जिसके बाद अखिलेश का एक बयान सामने आया और उन्होंने इस सरकार की परियोजना बता दिया। इसको लेकर अखिलेश ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी को कैंचीजीवी बताया
अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश में सपा की सरकार के समय लखनऊ के साथ कानपुर और बनारस में अमूल के प्लांट लगाने का फैसला हुआ था। उस समय जो फैसला हुआ था उसे अमल में लाने में भाजपा सरकार ने पूरा कार्यकाल बिता दिया। कैंचीजीवी भाजपा इस सच को छिपाएगी लेकिन कोई अमूल कंपनी से पूछे तो वो ‘दूध जैसा य सफेद सच’ बताएगी। यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।
सपा के समय लखनऊ, कानपुर और बनारस में अमूल के प्लांट लगाने का जो फ़ैसला हुआ था उसे अमल में लाने में भाजपा सरकार ने पूरा कार्यकाल बिता दिया
कैंचीजीवी भाजपा इस सच को छिपाएगी लेकिन कोई अमूल कंपनी से पूछे तो वो ‘दूध जैसा ये सफ़ेद सच’ बताएगी
यूपी कहे आज का
नहीं चाहिए भाजपा#भाजपा_ख़त्म pic.twitter.com/90Tl4uuqGV— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2021
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं जब अखिलेश ने किसी विकास कार्यों क्रेडिट लेने की कोशिश की हो और उसे अपनी सरकार का प्रोजेक्ट बताया हो। अक्सर ही वो बीजेपी सरकार पर हमले करते हुए विकास कार्यों को अपनी पार्टी का प्रोजेक्ट बताते नजर आते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण करने से पहले अखिलेश ने उसे समाजवादी पार्टी का बताया था। उन्होंने तब कहा था कि सपा सरकार के समय काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण का प्रस्ताव कैबिनेट से पास हुआ था। अखिलेश ने आगे ये भी कहा था कि इस प्रोजेक्ट की शुरूआत अगर किसी ने की तो वो समाजवादी पार्टी की सरकार ही थी।