विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है। सभी पार्टियां यूपी की सत्ता पर काबिज होने के मिशन में जुटी हुई है। चुनाव से पहले अब यूपी में भगवान श्रीकृष्ण की भी एंट्री हो गई। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में एक बड़ा बयान देते हुए ये कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण रोज उनके सपने में आते हैं।
अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण रोज उनके सपने में आते हैं और कहते हैं कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और वही रामराज्य भी लाएगी। अखिलेश ने ये बातें बीते दिन सोमवार को लखनऊ में पार्टी दफ्तर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में इस बार सीएम योगी भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने खत लिखकर मांग की कि योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि बीती रात मेरी आंख दो बार खुलीं और मुझे लगा कि भगवान श्रीकृष्ण मुझसे कह रहे हैं कि मैं नेतृत्व से कहूं कि योगी जी मथुरा से चुनाव लड़े। यादव ने अपने खत में कहा था कि सीएम योगी ने भी कहा है कि पार्टी जहां से कहेगी, वहां से वो चुनाव लड़ेंगे।
इसको लेकर ही जब अखिलेश से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया, तो हल्के मजाकिया अंदाज में उन्होंने कह दिया कि मेरे सपने में भगवान कृष्ण आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है, जो रामराज्य लाएगी। वैसे सिर्फ सीएम योगी ही नहीं अखिलेश यादव भी इस बार यूपी में चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं।
वैसे, चुनाव से पहले सोमवार को अलग अलग पार्टियों के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। जिसको लेकर लखनऊ के पार्टी दफ्तर में एक कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान बहराइच से बीजेपी की वर्तमान विधायक माधुरी वर्मा ने सपा ज्वॉइन की। इसके अलावा अंबेडकर नगर से पूर्व सांसद राकेश पांडे ने भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। वो रितेश पांडे के पिता हैं, जो BSP के सांसद हैं।