उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों चुनाव की वजह से काफी गर्माई हुई है। सभी पार्टियों के बीच सत्ता हासिल करने की जंग छिड़ी हुई है। खासतौर पर सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज होती ही चली जा रही है। दोनों पार्टियों के बड़े नेता चुनावी मैदान में उतर आए और लगातार रैलियों को संबोधित करते हुए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समाजवादी पार्टी को लगातार घेर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासन में कोई ‘बाहुबली’ दिखाई नहीं पड़ता। सिर्फ ‘बजरंगबली’ देते हैं। आगे उन्होंने कहा कि ये भी कहा कि सपा के दौरान NIZAM का राज होता था। आगे शाह ने इसका मतलब ये भी बताया और कहा कि N- नसीमुद्दीन, I- इमरान मसूद, A- आजम खान, M- मुख्तार अंसारी। मोदी जी और योगी जी की जोड़ी ने यूपी को NIZAM राज से मुक्त कराया और कानून का शासन स्थापित करने का काम किया।
इसके साथ ही रैलियों में अमित शाह ABCD का भी जिक्र कर रहे हैं। सपा पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा था कि उसकी ‘ABCD’ का मतलब ‘अपराध-आतंक, भाई-भतीजावाद, करप्शन और दंगा है। बीजेपी ने पूरी ABCD पर पानी फेरने का काम किया।
अमित शाह ने इन बयानों पर अब का भी जवाब आया है। अमित शाह के बयानों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में और देश भुखमरी, बेरोजगारी, बेकारी, महंगाई और बदइंतजामी के दौर से गुजर रहा है, तब बीजेपी के नेता ABCD व अक्षरों को जोड़कर बचकाने व अपरिपक्व शब्द बनाने में लगे हैं। इन बातों से न तो लोगों का पेट भरता है ना घर चलता है। बाइस में जनता इनका क्ष त्र ज्ञ कर देगी। #भाजपा_ख़त्म।’