उत्तर प्रदेश की सभी पार्टियां इस वक्त मिशन 2022 में जुटी हुई है। एक ओर योगी सरकार यूपी की सत्ता में वापसी करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी भी BJP को सत्ता से निकालने की कोशिशों में जुटी पड़ी है। यूपी में इस वक्त जो भी चुनावी माहौल है, उससे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि ये चुनाव मुख्य रूप से दो पार्टियों सपा-बीजेपी के बीच का है।
यहीं वजह है कि दोनों पार्टियां एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। खुद सीएम योगी और अखिलेश यादव ही एक दूसरे पर किसी ना किसी वजह से हमलावर है ही। वार पलटवार के इस दौरे के बीच अखिलेश यादव ने एक बार फिर सीएम योगी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पीएम पद का दावेदार बता दिया।
दरअसल, अखिलेश ने केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार पर कटाक्ष किया। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ इस बार जीतते हैं तो वो पीएम उम्मीदवार बन जाएंगे। जबकि अभी से ही डबल इंजन टकरा रहा है। बीजेपी के लोगों को इस बारे में सोचना चाहिए।
अखिलेश यादव ने आगे ये भी कहा कि BJP को जनता सत्ता से बाहर कर देगी। उन्होंने कहा कि जनता इस बार भाजपा को राधे-राधे बोल देगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। 10 फरवरी को यूपी में पहले फेज के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य में सात चरणों में इस बार चुनाव होने है। देखना होगा कि कौन सी पार्टी इस बार यूपी की सत्ता की चाबी हासिल कर पाती है और किसकी उम्मीदों पर पानी फिरता है?