दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यूनिवर्सिटी के पुरुष छात्रावास में जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे अनधिकृत बताया. डीयू ने शनिवार (6 मई) को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक छात्रावास में अचानक और अनधिकृत दौरे से सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हुई और विश्वविद्यालय के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
डीयू की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद ने यात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी और उनके इस दौरे से छात्रों को परेशानी हुई और उन्हें खाना भी नहीं मिल पाया. राहुल गांधी ने शुक्रवार को स्नातकोत्तर छात्रावास का दौरा किया था. कांग्रेस नेता ने छात्रों से बातचीत की और उनके साथ भोजन किया था.
“रजनी अब्बी ने जताई थी आपत्ति’
रजनी अब्बी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमारी आपत्ति है कि राहुल गांधी दिल्ली यूनिवर्सिटी में अनाधिकृत रूप से आए थे. ये कोई आम लोगों के लिए पब्लिक प्लेस नहीं है जहाँ जब मर्ज़ी मैन करे चले आए. आप लंच के वक्त पहुंच गए, जिस दौरान खाना बनता है. राहुल गांधी, कई बाहरी लोगों के साथ बिना किसी पूर्व सूचना के आए थे. उन्होंने कहा कि ये सही नहीं है इससे छात्रावास के छात्रों को परेशानी होती है. छात्रों ने लिखित शिकायत की है कि उन्हें खाना नहीं मिला.
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने डीयू कैंपस यात्रा के दौरान सुरक्षा में सेंध लगाई क्योंकि उन्होंने किसी से अनुमति भी नहीं ली है. उन्हें कम से कम प्रॉक्टर के कार्यालय को सूचित करना चाहिए. आपके पास Z+ सुरक्षा है. अगर गलती से कुछ हो जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा.
कैमरे पर आते ही बदले रंग
दरअसल रजनी अब्बी बीजेपी की तरफ से डेल्ही की पूर्व मेयर भी रह चुकी हैं. इसलिए ऑफ कैमरा उन्होंने ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और जो कह सकती थी वो सब कहा लेकिन जब वो ऑन कैमरा आई तो राहुल से बड़े मीठे बोल बोलने लगी उनसे लंच करते वक़्त भारत जोड़ो यात्रा और अन्य सारी चीज़ों हंसकर चर्चा करने लगी. जिसका वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे ज्यादातर कांग्रेस उनको आड़े हाथों ले रहे हैं.
अगर “हिपोक्रेसी” का कोई चेहरा होता तो शायद ऐसा ही होता।
गुरु मोदी जी की शिष्या रजनी अब्बी तो उनसे भी 4 कदम आगे निकल गयी।
शिक्षा के मंदिर में बैठकर राहुल गांधी जी का 'ग्रैंड वेलकम' और #BharatJodoYatra पर चर्चा।
वहीं कैमरे पर आते ही अपने आका की तरह सुर ही बदल लिए, नियम कानून… pic.twitter.com/3WH6bHhJ4m
— Netta D'Souza (@dnetta) May 11, 2023
कांग्रेस नेता नेत्ता डिसूजा ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, “अगर “हिपोक्रेसी” का कोई चेहरा होता तो शायद ऐसा ही होता। गुरु मोदी जी की शिष्या रजनी अब्बी तो उनसे भी 4 कदम आगे निकल गयी। शिक्षा के मंदिर में बैठकर राहुल गांधी जी का ‘ग्रैंड वेलकम’ और #BharatJodoYatra पर चर्चा। वहीं कैमरे पर आते ही अपने आका की तरह सुर ही बदल लिए, नियम कानून पढ़ाने लगीं “
ऐसे में इनके दोहरे चरित्र को लेकर अब कांग्रेस काफी हावी हो गयी कि जहाँ एक तरफ वो भजपा की मेयर रहते हुए और अब प्रोक्टर उनसे सवाल पूँछ रही थी उनपर आरोप लगा रही थी उनके रंग कैसे बदल गए.
छात्रों से मिलकर की थी योजनाओं पर बात
राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं और उनके करियर की योजनाओं के बारे में बात की थी. उन्होंने छात्रावास में छात्रों के साथ दोपहर का भोजन भी किया था. पिछले महीने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने मुखर्जी नगर इलाके में संघ लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से भी बातचीत की थी.