कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के गढ़ रायबरेली (Raebareli) में कांग्रेस से ही बगावत करने पर अदिति सिंह (Aditi Singh) और राकेश सिंह (Rakesh Singh) इनाम देते हुए बीजेपी (BJP) ने दोनों को उम्मीदवार बनाया है। जिले की छह सीटों में से अभी बस सिर्फ दो सीटों पर ही नाम सामने आए हैं। चार सीटों पर अब भी नाम आना बाकी है और इस पर संशय है। देखने वाली बात है कि कांग्रेस से और विधायक पद से इस्तीफा देने के अगले ही दिन रायबरेली सदर से विधायक रही अदिति सिंह का बीजेपी ने टिकट फाइनल किया।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुकाबले साल 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के भाई और हरचंदपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर पिछले चुनाव को अपने नाम करने वाले राकेश सिंह का टिकट देकर जिले की राजनीति में पार्टी ने बैलेंस लाने की पूरी कोशिश की है।
हाई प्रोफाइल राजनीति का गढ़ हमेशा से रायबरेली रहा है और फिर से चर्चाओं में है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यहां से पांचवीं बार सांसद हैं। साल 2017 में जो विधानसभा चुनाव हुआ उसमें अदिति और राकेश की फैमिली कांग्रेस में ही था और ये वो दो चेहरे रहे जो जीत पाए पर अब दोनों फैमिली बीजेपी में हैं। कांग्रेस के टिकट पर सोनिया के गढ़ में 2017 में जीत हालिस करने वाले दोनों ही नेता को बीजेपी ने एक ही दिन चुनावी रणभूमि में उतारने का ऐलान किया।