लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं। नतीजों में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने फिर दिल्ली की सभी सीटों पर क्लीन स्वीप किया है। इस बीच नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने हार के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। आपको याद दिला दें कि ये वही सोमनाथ भारती हैं जिन्होंने अपनी जीत के साथ ही दावा किया था कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा। चुनाव के नतीजे आने के बाद सोमनाथ भारती का जवाब सामने आया है। आइए आपको सोमनाथ भारती के उस बयान के बारे में बताते हैं।
और पढ़ें: धर्मेंद्र प्रधान से लेकर संबित पात्रा तक, ओडिशा के सीएम की रेस में ये 5 नाम सबसे आगे
सोमनाथ भारती का बयान
एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद उन्होंने दावा किया था कि जिस दिन नतीजे आएंगे, एग्जिट पोल के सारे दावे खत्म हो जाएंगे और किसी भी हालत में नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, अगर ऐसा हुआ तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। उन्होंने यह बात सोशल मीडिया के जरिए कही थी।
वहीं अब AAP नेता सोमनाथ भारती ने ‘अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा’ वाले बयान पर कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी से मुझे तकलीफ नहीं है बल्कि उन्होंने शासन के दौरान जो अपने हुनर दिखाए हैं, इससे तकलीफ है… जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का जनादेश नहीं दिया है, उन्हें 160 सीट नहीं मिल पाई, नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए, जहां तक सिर मुंडवाने की बात तो मैं सनातनी हूं और घर में जब मृत्यु होती है तब मुंडन करवाया जाता है, अगर नरेद्र मोदी को जनादेश मिलता तब मैं मानता कि लोकतंत्र की हत्या हुई है, किसी की मौत हो तब संस्कार के बाद मुंडन कराया जाता है…‘
#WATCH अपने ‘अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा’ वाले बयान पर AAP नेता सोमनाथ भारती ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी से मुझे तकलीफ नहीं है बल्कि उन्होंने शासन के दौरान जो अपने हुनर दिखाए हैं, इससे तकलीफ है… जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का जनादेश नहीं दिया है,… pic.twitter.com/jyXkFh2ZJ0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024
इसके अलावा सोमनाथ भारती ने कहा कि पीएम मोदी को इस्तीफा देकर राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि जनता ने उन्हें जनादेश नहीं दिया था। 400 पार का नारा लगाने वाले 240 पर अटक गए हैं। जनता ने अहंकार को जवाब दिया है।
चुनाव के नतीजों पर AAP का बयान
लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘ये चुनाव आम आदमी पार्टी का नहीं बल्कि INDIA गठबंधन का था। इसमें हम नहीं बल्कि देश ज़रूरी था। हमने कई मुश्किलों का सामना किया। हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को धमकियां मिलती थीं। उसके बाद भी यह परिणाम आया है, हमें इसकी ख़ुशी है। इस समय यह परिणाम है। अब हम और मेहनत करेंगे और आने वाले समय में चीजें बदल जाएंगी।’
और पढ़ें: जीतकर भी हार गयी बीजेपी! 7 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में पार्टी हुआ सफाया